किसान की समस्या || एक गरीब किसान की कहानी

Rate this post

दोस्तों एक बार एक किसान भगवान से बहुत ही ज्यादा नाराज हो गया । कभी बाढ़ आ जाती है , कभी सूखा पड़ जाता है तो कभी धुप बहुत तेज हो जाती है , तो कभी ओले पड़ने लग जाते है । हर बार कुछ न कुछ कारण से थोड़ी बहुत फसल  ख़राब हो ही जाती है ।

एक दिन बड़े ही तंग आकर के उसने परमात्मा , भगवान कहा देखिये प्रभु आप परमात्मा है लेकिन लगता  है की आपको खेती बाड़ी की ज्यादा जानकारी नहीं है . एक प्राथना है की मुझे एक साल मौका दीजिये जैसा मै चाहु वैसा मौसम हो और आप देखना कैसे मै अन्न की भंडार बनाऊंगा .

भगवान मुस्कुराया और कहा जैसा तुम चाहो वैसा ही होगा । जैसा तुम चाहोगे वैसा ही मौसम मै तुम्हारे लिए बना देगा .

किसान ने गेहू की की बुवाई जब धुप चाहिए तब चुप , जब पानी तब पानी , तेज,  धुप ओले , बाद , पानी तो उसने आने ही नहीं दिया .

समय के साथ में फसल बढ़ता गया और ये देखकर के किसान की ख़ुशी भी बढ़ गई । इस बार उसकी ऐसी फसल हुई थी की आज तक कभी उसने देखि थी । 

दे सब देखकर के किसान मन ही मन सोचने लगा की अब पता चलेगा उस ईश्वर को , उस भगवान को फसल कैसे करते है । बेकार ही इतने वर्षो तक हम किसानो को परेशान करता रहा .

फसल काटने का जब समय आया तो किसान बड़े गर्व के साथ में फसल काटने चला गया लेकिन जैसे ही फसल काटने लगा एकदम से छाती पर हाथ रखकर के रोने लगा ।

दोस्तों आप क्या बता सकते है की किसान क्यों रो रहा था . नहीं बता सकते है न तो मै ही आप लोगो को बता देता हु . इस बार भी गेहू के बाली से एक भी गेहू का दाना नहीं निकला । सारी बालिया अंदर से खोखले ही थी ।

ये देखकर के तो वह पहले बहुत रोया और अपने आप को बहुत ही ज्यादा कोशने लगा , बहुत ही ज्यादा दुखी हो गया और सिर को पकड़कर के खेत में बैठ गया ।

खेत में बैठे बैठे वह फिर से भगवान को याद करने लगा  और मन ही मन कहने लगा कि हे प्रभु ये क्या हो गया ?

तभी भगवान बोले – कि ये तो होना ही था तुमने पौधों को संघर्ष का जरा सा भी मौका नहीं दिया . न तेज धुप में उनको तपने दिया और न आंधी में और न ही ओलो से उसे जूझने दिया ।

तुमने अपने फसल को किसी प्रकार के चुनौतियों का सामना करने का अहसास जरा भी नहीं होने दिया . इसलिए सब पौधे खोखले के खोखले रह गए ।

जब आंधी आती है , तेज बारिश होती है तो ओले गिरते है और पौधा इन सभी को सहकर के अपने बल से ही खड़ा रहता है ।

वह अपने आप को , अपने अस्तिस्व को बचाने के लिए संघर्ष करता है , उस परिस्थिति से लड़ने लगता है , उस परिस्थिति से जूझने लगता है ।

और इस संघर्ष से जो बल पैदा होता है वही बल वही शक्ति उसे ऊर्जा देती है और उसकी जीवनता को उभारती है ।

दोस्तों सोने को भी कुंदन बनने के लिए आग में तपने कि , हथोड़े से पीटने कि , गलने कि चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । तभी तो उसकी स्वर्णिंम आभा उभारती है और वही तपन चुनती उसे मजबूत बनती , कीमती बनती ।

ठीक इस कहानी( किसान की समस्या || एक गरीब किसान की कहानी ) कि तरह ही अगर हमारे जिंदगी में भी होता है । यदि हमारे जिंदगी में संघर्ष न हो , चुनौतियां न हो तो आदमी अंदर से खोखला ही रह जाता है । उसके अंदर कोई सहन क्षमता नहीं आ पाता है । ये चुनौतियां ही है जो आदमी रूपी तलवार को तार देती है और उसे मज़बूत और प्रखर बनाती है ।

एक गरीब किसान की कहानी
एक गरीब किसान की कहानी

अगर प्रतिभाशाली बनाना है तो चुनौतियां स्वीकार करना ही होगा , और हमें चुनौतियां स्वीकार करनी ही पड़ेगी अन्यथा हम अंदर से खोखले पड़ते जायेंगे और एक दिन ऐसा भी दिन आ जायेगा की हम जिंदगी में सबसे पीछे हो जायेंगे इसलिए दोस्तों अगर जिंदगी में सफल , प्रतिभाशाली , यूनिक , सबसे अलग बनना है तो चुनौतियों का सामना करना ही पड़ेगा .

दोस्तों ये छोटी सी कहानी ( किसान की समस्या || एक गरीब किसान की कहानी)आपको कैसे लगी आप हमें कमेंट कर के बता सके है । दोस्तों आपने इस कहानी से क्या सीखा इसे भी बताये ।

इस कहानी( किसान की समस्या || एक गरीब किसान की कहानी ) को पढने के बाद में आप इस कहानी को अपने दोस्तों के पास में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में शेयर जरूर कर । आपकी हमारी कहानी ( Inspirational stories )का एक शेयर हमें अंदर से मोटीवेट होते है और हम एक और नई अच्छी कहानी ( किसान की समस्या || एक गरीब किसान की कहानी ) लिखने के लिए प्रेरित करती है ।

तो दोस्तों आपको इस कहानी किसान की समस्या || एक गरीब किसान की कहानी (Garib Kisan Ki kahaniyan)प्लीज शेयर जरूर कर दीजियेगा .


हमारी अन्य कहानिया जो दिल छू लेगी 

मदद की कहानी | दूसरों की मदद करने पर कहानी

Top 5+समय की कीमत कहानी Samay Ka Sadupyog Kahani

9+सफल बनाने Motivational Story For Students In Hindi

2022 की Top 5 बढ़िया अच्छी कहानी || सुंदर-सुंदर कहानियां

RJ Kartik Story In Hindi जो आपकी जिंदगी बदलदेगी 

TOP 3 RJ Kartik Ki Kahaniyan कर दिखाओ कुछ ऐसा

2 Short Motivational Story Hindi कछुए और शेर की कहानी

1 Garib Bramhan Ki Kahani || गरीब ब्राह्मण की कहानी


 

प्रातिक्रिया दे