यदि आप भी फ्री में में अपने खेत में बोरवेल करना चाहते हो तो आप सही जगह में आय हो । आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से किसान समृद्धि योजना छत्तीसगढ़ Online को कैसे अप्लाई कर सकते है इसके बारे में आज की इस पोस्ट में हम आपको परइ डिटेल्स के साथ में जानकारी देने वाले है । तो इस पोस्ट को किसान समृद्धि योजना छत्तीसगढ़ Online पूरी जानकारी के साथ में अंत तक पढ़िए ।
छत्तीसगढ़ नलकूप योजना क्या है ?
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानो की की आय को दोगुना और पानी की सिचाई की सुविधा को बढ़ने के लिए साथ ही किसानो की मदद करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने chhatisgarh nalkup khanan yojna की शुरुआत की गई । इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के किसानो को सरकार नलकूप खनन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 46 हजार की राशि दी जाती है वंही छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगो को भी इनका फायदा दिया जाता है । जिसके तहत अन्य पिछड़ा वर्ग के किसानो को नलकप योजना की तहत 35 हजार रूपये की sahayata राशि प्रदान की जाती है ।
छत्तीसगढ़ नलकूप योजना की शुरुआत कब की ?
छत्तीसगढ़ में किसानो की आय और सिचाई की सुविधा की को बढ़ाने के लिए जिससे की किसानो की आय में सिचाई से बडोड़तरि करने के लिए इस योजना को उस समय के पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के दूसरे मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने इस योजना की सुभारम्भ की ।
इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के मूल निवासी किसान भाइयो को नई शुल्क बोरिंग खनन करने के लिए अनुदान दिया जाता है । निः शुल्क बोरिंग खनन को दो भागो में बांटा गया गया है । पहला योजना किसान समृद्धि योजना और दूसरा लघु सिचाई योजना hai जिसके तहत किसानो को लाभ दिया जाता है ।

छत्तीसगढ़ नलकूप योजना का मूल उद्देश्य क्या है ?
सभी को पता होगा की कोई सरकार जब भी कोई नई योजना किसानो , गरीब लोगो के जब भी लाया जाता है तो उसका कोई न कोई उद्देश्य जरूर होता है । ठीक इसी तरह ही छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में निवास करने वाले छोटे किसान भाइयो जिनके पास में 5 एकड़ की जमीन है उन किसान भाइयो की नलकूप लगाने पर या नलकूप उत्त्खनन करने में जो लागत आती है उन लागतो को कम करने के लिए इस योजना का लाभ दिया जाता है ।
जिसके तहत किसानो की लगने वाले लागत में छूट मिले और वह कम पैसे में नलकूप के उत्खनन कर सके साथ ही इस योजना का उद्देश्य नलकूप में माधयम से किसनो की आय में भी वृद्धि और आत्मनिर्भर बन सके , आर्थिक स्थिति को मज़बूत कर सके , समाज के निचे तबके से उठकर के समाज में आगे बाद सके इस योजना का मूल उद्देश्य यही है ।
छत्तीसगढ़ नलकूप योजना का चयन कैसा होता है ?
- छत्तीसगढ़ नलकूप योजना के तहत चयन प्रकिया के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को इसका पात्रता दिया जाता है ।
- छत्तीसगढ़ नलकूप योजना में छत्तीसगढ़ के छोटे किसान और माधयम वर्ग के किसानो को जिनके पास में कम से कम एक एकड़ से कम और अधिकतम 10 एकड़ तक के किसानो को इस योजना का लाभ दिया जाता है ।
- छत्तीसगढ़ नलकूप योजना में चयन प्रकिया थोड़ा सा जटिल है किन्तु सरल भी है । यंहा इस योजना का लाभ उठाने के लिए छत्तीसगढ़ कृषि विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत के माध्यम से गठन किया जाता है । जंहा ग्राम सेवक इसकी मुख्य भूमिका , पटवारी और जिला कृषि विभाग के सहमती से इस योजना का लाभ लिया जाता है ।
छत्तीसगढ़ नलकूप योजना पात्र कौन कौन है ?
छत्तीसगढ़ नलकूप योजना योजना का लाभ के लिए सरकार ने कुछ नियम बनाये है जिसका विवरण निचे दिया जा रहा है .
- इस योजना का लाभ लेना चाहते है वह छत्तीसगढ़ का मूल निवासी किसान होना चाहिए .
- योजना का लाभ लेने के लिए किसान को खुद की जमीन होनी चाहिए ।
- इस योजना का लाभ लेने वाले किसान के पर्चे में किसी भी प्रकार के ऋण या कर्ज नहीं होना चाहिए ।
- इस योजना का लाभ लेने वाले किसानो के दिवालिया नहीं होना चाहिए । इस योजना का लाभ लेने के लिए नलकूप की सुविधा कम से कम 300 मीटर की दुरी में होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ मिल पायेगा ।
किसान समृद्धि योजना छत्तीसगढ़ Online के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के लाभ लेने के लिए और इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है जो निम्न है –
मुखिया जिसके नाम का खेत हो का आधार नंबर / आधार फोटोकापी
मुखिया का परिचय पत्र
रजिस्ट्रड मोबाईल नंबर
जमीन की जानकारी के लिए परचा , खसरा न , भू नक्शा
मुखिया का पासबुक खाता नंबर
निवास प्रमाण पत्र ( जिसे आप पटवारी और सरपंच के पास में बना सकते है )
आवेदन पत्र ( जिसे आप सी एस सी सेंटर में ले सकते है )
ग्राम पंचायत अनुमोदन
किसान समृद्धि योजना छत्तीसगढ़ Online के लिए आवेदन कैसे करे ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत के बैठक में इसका आवेदन देना होता है । इसके बाद में विचार विमर्श होने के बाद आपके दस्तवेजो के सत्यापन के बाद में सभी दस्तवेजो की विकासखंड के कृषि विस्तार अधिकारी अर्थात ग्राम सेवक के पास में जाता है । जहा आपके सभी दस्तावेजों को पुनः देखने के बाद में उसे आगे जिला उपसंचालक को इसकी जानकारी दी जाती है ।
इसके बाद में वे सभी आगे की प्रोसेस करते है यदि आपके आवेदन पत्र स्वीकृत या पात्र हो जाते है तो आपको इसकी जानकारी आपके ग्रामपंचात के सचिव के माद्यम से इसकी जानकारी आपको दे दी जाती है । इस प्रकार से छत्तीसगढ़ नलकूप योजना के लिए छत्तीसगढ़ के मूल किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए कर सकते है ।
किसान समृद्धि योजना छत्तीसगढ़ Online कौन इस योजना के पात्र नहीं होंगे
- इस योजना का जो पहले से इसका लाभ उठा लिया हो ऐसे किसानो को दोबारा इस योजना का लाभ का पात्र नहीं दिया जाता है ।
- नलपंम उत्खनन में यदि किसी भी बिजली से समन्धित परेशानी हो तो इसका लाभ नहीं दिया जा सकता है ।
- जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी नहीं हो वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है ।
- यदि बैंक में दिवालिया है तो भी आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है ।
- यदि आपके नजदीक में 300 मीटर के दायरे में आपके पास में कोई और बोरवेल्स है तो इस योजना के पात्र नहीं होंगे ।
- योजना का लाभ किसी भी संस्था या ट्रस्ट की नहीं दिया जाता है ।
- आप इस योजना के तहत नलकूल उत्खन करने के बाद में आप इस जमीन को 5 साल तक बेच नहीं सकते है ।
किसान समृद्धि योजना छत्तीसगढ़ Online उत्खनन से सम्बंधित अन्य जानकारी
- छत्तीसगढ़ नलकूप योजना के तहत नलकूप उत्खनन होने के बाद में बिजली की और नलकूप की शुरू की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से किसान को करना होता है ।
- छत्तीसगढ़ नलकूप योजना में पात्र हो जाने के बाद में आप किसी भी निजी बोरवेल्स से आप उत्खनन करा सकते है लेकिन इसकी जानकारी आपको कृषि विस्तार अधिकारी को जानकारी देने होंगे ।
- छत्तीसगढ़ नलकूप योजना में पात्र होने के बाद में आपको 1 माह के अंदर नलकूप उत्खनन करना अतिआवश्यक है ।
छत्तीसगढ़ नलकूप योजना का लाभ देख रेख किसके निगरानी में होती है ?
निः शुल्क छत्तीसगढ़ नलकूप योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ अधिकारियो की इसकी समीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने नियमित रूप से जानकारी लेने के लिए प्रत्येक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कृषि उपसंचालक तथा कृषि कार्यपालन यंत्री और कृषि विकास खंड अधिकारी ( ग्राम सेवक ) , बिजली वितरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के विद्युत वितरण कंपनी की देखरेख में निः शुल्क नलकूप उत्खनन किया जाता है ।
किसान समृद्धि योजना छत्तीसगढ़ अनुदान में मिलने वाली राशि
केसिंग पाइप के लिए अनुदान
सामान्य वर्ग के लिए केसिंग पाइप के लिए किसानो को दिए जाने वाले राशि – 10 हजार रुपया अनुदान
अनुसूचित जति और अनसूचित जनजाति के किसानो को केसिंग पाइप के लिए दिए जाने वाले अनुदान राशि – 18 हजार रूपये अनुदान राशि ।
मोटर पंप के लिए अनुदान राशि
यदि किसान मोटर पंप के लिए भी अनुदान लेना चाहता है तो उन्हें भी फ्री में अनुदान राशि दी जति है ।
सामान्य वर्ग के किसान को 15 हजार रूपये की मोटर पम्प लगाने के लिए अनुदान की राशि दी जाती है ।
अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के किसानो को मोटर पम्प लगाने के लिए सरकार के द्वारा 25 हजार रूपये तक की अनुदान राशि दी जाती है ।
इस प्रकार से दोस्तों chhatisgarh सरकार के द्वारा फ्री में बिना किसी शुल्क के नलकूप उत्खनन के लिए प्रोसेस की क्रिया विधि होती है । आशा करते है दोस्तों यह जानकारी आपको समझ में आया होगा । यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के पास में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में शेयर जरूर करे ।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रशन छत्तीसगढ़ || chhattisgarh shram vibhag online form
janani surksha yojna kya hai || जननी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ aaply 2022