परिपक्वता का संबंध है || maturity is concerned

Rate this post

जैसे-जैसे हमारे उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे हमारे हार्मोस का बहाव कम ज्यादा होता है और जो हमारा जो मिज़ाज़ है , हमारा जो अणुव्यक्तिया है कुल मिलकर के उस केमिकल का बिखरना ही तो है । कौन सा हार्मोन्स बह रहा है ठीक वैसे ही हमारा व्यव्हार काम करता है ।

इसलिए उम्र के साथ में व्यक्ति का स्वभाव नहीं बदलता है ये गलत बात है उम्र के साथ में व्यक्ति के हार्मोन्स बदलता है । यदि आप देखते है की कोई 3 साल , 4 साल, 5 साल का बच्चा है उनका स्वभाव ही रहता है फितूरी किस्म का होता है क्योंकि उसके हार्मोन्स ही वैसे है क्या करे बेचारा ।

जिस उम्र में आपका हार्मोन्स परिपक्वता परिपक्व (maturity is concerned) की और जाते है लेकिन फिर भी थोड़ा सा मौला किस्म का होता है फिर भी जब आप 20 साल बाद आप अपने आप को देखते है तो 20 साल बाद आप वही कहेंगे जो आपके पेरेंट्स कहते है तो आप परेशान हो जाते है ।

20 साल बाद की परिपक्वता के बाद में इतनी परिपक्वता आ जाएगी की कोई भी आज सुन्दर दिखने वाली लड़की वह भी अपनी माँ के सामान ही व्यव्हार करेगी यानि की मल्लिका बनेगी अम्बिका एक उम्र के बाद में ।

परिपक्वता के उम्र और परिपक्वता का संबंध है

हमारी जो उम्र है वे ऋतुओ के हिसाब से दर्शाया गया है

  • 25 साल की उम्र है वह जो है हमारे जीवन का तैयारी का समय है और ब्रम्हचर्य का समय है , एकांत साधना का समय है , पढाई लिखाई का समय है ।
  • 25 – 27 साल की उम्र है इस उम्र को कहते है सावन की मनभावन उम्र है । इस उम्र में व्यक्ति का स्वास्थ अच्छा है सौंदयर्य अच्छा है , मस्त मौला मिजाज रहता है , यक्ति बहोत जीवन के सुखदाई छण है जो 25-27 साल के उम्र में दिखाई देते है । ये हर व्यक्ति जीवन ये फार्मूला लागु होगा किसी का थोड़ा सा पहले तो किसी का थोड़ा बाद में हो सकता है ।
  • 27 का जो उम्र है वंहा से जीवन में चुनौतियां शुरू होती है । यह समय कथन है क्योंकि किसी-किसी के जीवन में यह चुनौतियां इससे पहले शुरू हो जाती है । और कुछ का तो पैदा होने से पहले ही चुनौतियां शुरू हो जाती है । 27 की उम्र में चुनौतियां इसलिए हो जाती है क्योंकि इस उम्र में खुद को स्थापित करना होता है , चैलेंज है , सब लोग घुर के देखते है , क्या किया तुमने , लोग तो ये कर गए , लोग तो वो कर गए तुमने क्या किया ? इस कारण से इसे भाद्रपद का अशनि संकेत कहते है ।
  • 29 – 30 के उम्र को शानदार उम्र माना जाता है । इस उम्र में व्यक्ति का जीवन काम, क्रोध , मोह से भरा होता है और ऋतुओ के सन्दर्भ में इसको भादो से जोड़ा जाता है ।
    इसे दो भागो में बाटा है –
    पहला बात – इस उम्र में होता है की व्यक्ति को लगता है की उसका यौन समाप्त हो रहा है या यौन की ख़त्म होने की शुरुआत । या फिर उसे कोई ठीक थक उम्र के बच्चे अंकल , आंटी बोलने लग जाते है । इसका मतलब ये की टाइम ख़त्म होने वाले है । इसका मतलब दुःख तो हटा है और निराशा तो होती है ।
    दूसरी बात – जीवन की mature { परिपक्वता } की शुरुआत की शुरुआत मानी जाती है । इसलिए आप देखेंगे की जो परिपक़्व {mature} की इससे बात करने के बाद में आपको छिछले व्यक्ति पसंद नहीं आएंगे । छिछला व्यक्ति देखने में कितना स्मार्ट हो , कितना भी सुन्दर हो क्योंकि सामने से आपको छिछलापन सामने आता है और आपको बात करने में मज़ा नहीं आता , maturity पसंत आने लगती है । 

स्मार्टनेस किताबो से नहीं आती || Smartness Doesn’t Come Through Books

What is maturity in Hindi || क्या है परिपक्वता के लक्षण

What Is Emotional Intelligence || भावनात्मक बुद्धिमत्ता क्या है


Mature की शुरुआत की 30 के आसपास होती है इसका उदहारण

परिपक्वता का संबंध है
परिपक्वता का संबंध है

चाहे आप जीजस क्रिस को देख लीजिये उनका पहला उपदेश 29 के उम्र में हुआ । चाहे बुद्धा का जीवन देखिये , चाहे महावीर का जीवन देखिये , राम का बनवास का समय देखिये सब 29 – 30 के उम्र के मामले है । महात्मा बुद्ध 28 या 29 के उम्र में घर से निकले उनको 6 साल लग गए तपस्या करने में तब जाकर के 35 साल के उम्र में उनको ज्ञान की प्राप्ति हुई । महावीर 28 साल की उम्र में तपस्या में बैठे और 12 साल की तपस्या के बाद में 40 साल की उम्र में उन्हें बोध की प्राप्ति हुई । इसलिए कहा गया है की इस उम्र  को उर्वर उम्र है । और यंहा  व्यक्ति के जीवन की दिशा तय हो जानी चाहिए की क्योंकि इसी दशा से जीवन बेहतर होती है ।


Self Motivate – How to Stay Motivated All Time

Bajaj स्कूटर को बनाने वाले Rahul Bajaj की कहानी

कैसे बना एक एवरेज स्टूटेंड UPSC टॉपर ? || IAS ki motivational story in hindi

सफल Businessman Motivational Story In Hindi

IAS Officer Motivational Story In Hindi || IAS Motivational Story

छोटे से गांव से लाखो कमाने वाले Harsh Rajput Ki Success Story

Success Businessman Story In Hindi सड़क से करोडो तक

स्मार्टनेस किताबो से नहीं आती || Smartness Doesn’t Come Through Books


 

प्रातिक्रिया दे