सच्ची और अनमोल बातें । मन को शांति देने वाली बातें

Rate this post

सच्ची और अनमोल बातें ।

बुरे कर्म करके कहां छिपोगे ,  आकाश वायु धरती सब उसी का है ।

चिंता से चतुराई घटे , घटे रूप और ज्ञान, चिंता बढ़ी अभागिनी, चिंता चिता समान ।

तुलसी भरोसे राम के निर्भय होके सोए , अनहोनी होनी नहीं, होनी होय सो हो ।

चिंता किस लिए करनी चिंता, चिता के समान है,  जो होना नहीं है वह होगा ही , नहीं वह तो होगा ही नहीं तो फिर चिंता कैसी? और जो होना है वह होकर रहेगा , तो फिर चिंता किस बात की।

चिंता मुक्त रहिए जीवन भी नहीं है । जीवन को हम खुद ही कठिन बनाते हैं। हम करते कुछ और हैं और बोलते कुछ और हैं , दिखाते कुछ और कुछ और है लेकिन हमारी हकीकत हमारी हकीकत कुछ और ही होती है।

इतने सारे चेहरे लेकर जीवन में खुशी और सफलता की तलाश तो क्या, उम्मीद भी मत करना ।

जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करिए , और जो बुरा लगे उसका त्याग करिए , फिर चाहे वह विचार हो वह करम हो या मनुष्य हो । पानी मर्यादा तोड़े तो बिना और वाणी मर्यादा तोड़े तो सर बना । मनुष्य की वाणी में बहुत शक्ति होती है, उसमें बांध के तीर के समान धार भी होती है और बांसुरी के मधुर स्वर के समान मिठास भी होती है । यदि बिना सोच-विचार किए,  वाणी का प्रयोग किया जाए तो अर्थ का अनर्थ भी हो सकता है । वाणी से विकास भी होता है और विनाश भी ।


3 बुद्ध की बचपन की कहानी | Gautam Buddh Ki Bachpan Ki Kahani

Best Acchi Aur Sacchi Baatein || अच्छी और सच्ची बातें


मानसिक तनाव से ठीक रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुझाव है 50 ग्राम की जीभ को , 50 किलो के शरीर पर हावी ना होने दें । जब किसी दुख से घर जाओ तो यह बात याद रखना की कटा हुआ वृक्ष भी बढ़ता है और छीन हुआ चंद्रमा भी दोबारा बढ़कर पूर्ण हो जाता है ।

प्रकृति परिवर्तनशील है जो इस बात को समझ जाता है वह विपत्ति में घबराया नहीं करता । छोटी मोटी घटना से हताश मत होइए, देखा है ना जो चंदन की घिस जाता है वही भगवान के मस्तक पर लगाया जाता है । और जो नहीं घिसता , वह सिर्फ जलाने के काम आते हैं ।

ज्यादा खुश होने पर और ज्यादा दुखी होने पर, और ज्यादा दुखी होने पर कभी निर्णय ना लो क्योंकि खुशी और दुखी दोनों परिस्थितियां आपको सही निर्णय नहीं लेने देगी ।

इंसान की शक्ति हमेशा उसकी आत्मा में होती है , और आत्मा कभी विकलांग नहीं होती । सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए अगर अकेले ही पड़ जाओ तो मायूस मत होना क्योंकि अंधेरे को रोशनी में बदलने के लिए अकेला सूरज ही काफी होता है ।

जीवन एक पेंटिंग की तरह है , आशा के साथ रेखाएं खींचे , त्रुटियों को सहनशीलता से मिटाएं , बहुत धैर्य के साथ ब्रश को डुबाय और अपने जीवन को प्यार से रंगे और एक बात हमेशा याद रखना सब का ख्याल रखें ।

|| बेचैन मन का सुकून है इन बातों में || सच्ची और अनमोल बातें । मन को शांति देने वाली बातें || अनमोल बातें || दुनिया की बेहतरीन बातें || जीवन की सच्ची बातें अनमोल वचन ||


बुद्ध का जन्म | Mahatma Buddh Ka Janm | गौतम बुद्ध कौन हैं?

BEST 10 Gautam Buddha Ki Shikshaprad Kahani

BEST Gautam Buddha Ke Siddhant || बौद्ध धर्म के सिद्धांत || गौतम बुद्ध के सिद्धांत

5 The Sad Peacock Story || Peacock Story || Peacock Fable

10 बढे गौतम बुद्ध के उपदेश pdf | Gautam Buddha Ke Updesh

गरुड़ पुराण का स्वर्ग वर्णन || Garud Puran Ka Swarg Varnan

TOP 3 Mahendra Dogney Motivational Story In Hindi

5 The Sad Peacock Story || Peacock Story || Peacock Fable

top 7 Sonu Sharma Motivational Story In Hindi

TOP 10 Sandeep Maheshwari Motivational Story In Hindi


 

Leave a Reply