Aakash Institute Bhilai Fee Structure Read 2 Minute

Rate this post

हेलो ड्सस्तो यदि आप Aakash Institute Bhilai Fee Structure के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह में आय हुए है । हम आपको इसी के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे ।

मेरा नाम है देवा और मै पिछले 3 तीन सालो से ब्लॉगिंग , यूट्यूब, एफिलिएट जैसे कई सारे काम को कर रहा रहा हु । जिसका मुझे अनुभव भी है । मैंने इस जर्नी को शुरू करने के बाद से कई सारे जानकारी एकत्रित करने और उन्हें सही तरीके से जानने में बड़ी दिलचस्पी रही है । और मैंने कर सारे प्रोजक्टो में भी काम किया है ।

मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश किया है जो आपको चाहिए होगा । इस पोस्ट को इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आप पूरी तरीके से जान जायेगे और आप इधर उधर नहीं भटकेंगे । मैंने इस इस विषय के बारे में कई जगहों से जानकारी एकत्रित किया है ।

जो आपको किसी भी इंटरनेट में देखने को नहीं मिलेगा । ये वे भी जानकारी है जो इनके द्वारा पढ़े जा चुके या पूर्व में Aakash Institute Bhilai में अध्यन कर चुके लोगो के अनुभव और उनके द्वारा दिए गए REVIEW के आधार और कई सरे में 7 से 8 घंटे के रिसर्च के बाद में आपके सामने इसे ला रहा हु । जिसे ढूढ़ने में मुझे बहुत ज्यादा समय लगा है ।

Aakash Institute Bhilai

WEBSIT – https://www.aakash.ac.in/bhilai-city

Address: PN 2, 3rd Floor, Supela Chauhan Estate, GE Rd, behind ZEE Maha Sale, Bhilai, Chhattisgarh 490023

भिलाई में आकाश कोचिंग संस्थान परीक्षाओं के लिए उच्च गुणवत्ता और सस्ती कोचिंग प्रदान करते हैं। इन संस्थानों में अनुभवी और योग्य Teachers की एक टीम है जो अध्ययन प्रक्रिया के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आप अपनी पढ़ाई से सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करें।

इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के कोचिंग विकल्प प्रदान करते हैं, जिनमें व्यक्तिगत कोचिंग, समूह कोचिंग और दूरस्थ कोचिंग शामिल हैं। इन संस्थानों के Teachers अत्यधिक अनुभवी हैं और पूरे भारत के छात्रों को पढ़ाने में ELIGIBLE रहे हैं।

यदि आप अपने JEE (Main), JEE (Main & Advanced), Pre-Medical (NEET-UG), Career Foundation (Class VII to X, NTSE & Olympiads) को बेहतर बनाने में मदद के लिए मार्गदर्शन चाहते हैं, तो भिलाई में आकाश कोचिंग संस्थान (Aakash Institute Bhilai) आपके लिए सही है।

Aakash Institute Bhilai में अग्रणी कोचिंग संस्थानों में से एक है। इनके द्वारा कई सारेविभिन्न प्रकार के कोचिंग पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं जो आपको अपने करियर के लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद करेंगे। इनके द्वारा संकाय अनुभवी और अच्छी तरह से प्रशिक्षित TEACHER हैं जो आपको सर्वोत्तम संभव कोचिंग प्रदान करेंगे।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) भारत भर में एक प्रमुख कोचिंग संस्थान है जो जेईई (मुख्य), जेईई (मुख्य और उन्नत), प्री-मेडिकल (एनईईटी-यूजी), करियर फाउंडेशन (कक्षा VII) की तैयारी करने वाले छात्रों को व्यापक परीक्षा तैयारी सेवाएं प्रदान करता है।

इसके अलावा, भिलाई में आकाश कोचिंग संस्थान NEET और JEE के लिए अल्पावधि पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। भिलाई में नीट और जेईई के लिए रणनीतिक रूप से तैयार किए गए ये क्रैश कोर्स आपको पूरे पाठ्यक्रम को जल्दी से कवर करने और अंतिम परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद करेंगे। यदि आप भी इस कोचिंग में ज्वाइन होना चाहते है तो यंहा आकर के पूरी जानकारी ले सकते है ।

Aakash Institute Bhilai courses

  • Classroom Courses at Aakash
  • Aakash Digital
  • Aakash Distance Learning Program Courses
  • Aakash National Talent Hunt Exam (ANTHE)
  • Admission Cum Scholarship Test (ACST)
  • Various Scholarships at Aakash
  • Aakash CBT
  • CUET Courses
  • Medical
  • Engineering
  • ARTS/SCIENCE/ENGINEERING/ LAW ETC.

Aakash Institute Bhilai Fee Structure

Aakash Institute Bhilai Fee Structure छात्रों द्वारा लिए जाने वाले शुल्क में पाठ्यक्रम के आधार पर पंजीकरण शुल्क, प्रवेश शुल्क, शिक्षण शुल्क, प्रौद्योगिकी शुल्क और परीक्षा शुल्क जैसे विभिन्न घटक शामिल हैं। आम तौर पर छात्रों को उनके द्वारा नामांकन के लिए चुने गए पाठ्यक्रम के प्रकार के आधार पर चार्ज किया जाता है,

यंहा पर आप पढाई करने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्योंकि यंहा पर रविवार के दिन छुट्टी होने के बाद में भी टेस्ट लिया जाता है है जो student के लिए काफी Helpful होता है । यहाँ फीस आपके कोर्स के अनुसार और यंहा फीस लिया जाता है । आपको यंहा एक साथ में पेमेंट करने के लिए बाध्य नहीं करते है आप पेमेंट किस्तों के रूप में जमा कर सकते है ।

जो एक मध्यम परिवार के स्टूडेंट के लिए बेस्ट ऑप्शन है । यंहा पर Aakash Institute Bhilai Fee Structure में अभी थोड़े बहुत बढ़ोतरी किये हुए जो आपके कोर्स के साथ में 1.70 लाख -2 लाख तक के फीस लिया जा सकता है । जो प्रति साल के हिसाब के साथ में लिए जाता है । इसके चार साल पहले 2018 में इनकी 1.35 लाख एंड 1.40 lakh साथ में 35% स्कालरशिप की भी सुविधा दिया जाता था ।  depending on the course offered.

साथ में इनके फीस के साथ में स्कॉलरशिप की सुविधा 75% दिया जाता है जिससे आधी से ज्यादा फीस की बचत हो जाती है । इसके आलावा इन फीस में वे सभी फीस जुड़े होते है जैसे Tuition फीस , Admission. Fees, Technology Fee, Library Fee, Reign. Fee) आदि जुड़े होते है ।

MY OPENION

मेरा यह रिसर्च बहुत लम्बे प्रयास के बाद में एक आंकड़ा निकाला है हो सकता है इस संसथान के द्वारा समय समय में अपने FESS में बढ़ोतरी करते रहते है । जो कम या ज्यादा भी हो सकते है । 2018 में यह फीस कुल मिलाकर के 1.35 लाख था साथ में स्कालरशिप की भी सुविधा दी जाती है । यदि आप इस Aakash Institute Bhilai Fee Structure से वाकिब नहीं नहीं है आप इनके वेबसाइट में जाकर के या फिर इसके कोचिंग इंस्टिट्यूट में जाकर के पूरी इनफार्मेशन ले सकते है । इसके अलावा आप कौन से कोर्स में दाखिला लिए हुए है इस बात पर भी निर्भर करता है ।

प्रातिक्रिया दे