Acchi Aur Sacchi Baatein || अच्छी और सच्ची बातें || acchi aur sacchi baatein || अच्छी और सच्ची बातें
ये विचार आपको सकारात्मक से भर देंगे || Acchi Aur Sacchi Baatein
एक बार एक समुद्र के किनारे लहर आई और एक बच्चे के खिलौने को लेकर के बहा ले गई . बच्चे ने यह देख कर के समुद्र के ret मैं likha कि समुद्र चोर है . उसी किनारे पर समुद्र के दूसरी ओर कुछ मछुआरों ने बहुत सारी मछलियां पकड़ी और उनमें से एक मछुआरे ने रेत में लिखा की समुद्र मेरा पालनहारा है.
एक युवक समुद्र में डूब के मर गया तो उसकी पत्नी ने लिखा समुद्र हत्यारा है. वही रेत के किनारे पर भिखारी टहल रहा था उसे लहर के साथ आया एक मोती मिला उसने अपने हाथों से रेत पर लिखा यह समुद्र दानी हैं .
और उसके बाद में समुद्र से एक बड़ी लहरें उठी और सारे रेत में लिखे हुए सारे शब्दों को मिटाकर के चली गई .
देखा दोस्तों लोगों ने समुद्र के बारे में कुछ भी कहा हो लेकिन विशाल समुद्र अपनी मस्ती में आया और कुछ ही क्षण में सब कुछ मिटा कर वहां से वापस चला गया . लोग अच्छा भी बोलेंगे और बुरा भी बोलेंगे यह दुनिया ऐसी ही चलती है. यहां लोग मीठे अमरूद की तलाश करते हैं नमक लगाकर खाते हैं .
सिर्फ आप अपना कर्म करते रहिए आपको लगता है कि आपके द्वारा किया गया है तो अपने उस मार्ग से कभी कभी मत हट गए चाहे दुनिया कुछ भी करें . .उसी समुद्र की तरह अपनी मस्ती में रह
अपने आप से कहे मैं खुश हूं, मेरा जीवन खुशियों से भरा है और मैं उसे पूरे आनंद के साथ जी रहा हूं याद रखिएगा जो कुछ भी आप समझते हैं बोलते हैं और लिखते हैं, आप उसी को आकर्षित करते हैं .
जब आप बाजार से कोई वस्तु खरीदने के लिए जाते हैं तो कितने ध्यान से खरीदते हैं बार-बार यह सुनिश्चित करते हैं कि जितना दाम आप दे रहे हैं उस वस्तु से हमें उतना ही लाभ मिले .
यह मानव शरीर बहुत इज्जत के लिए परमात्मा की दी हुई एक अनोखा बैठ है क्या हम इस भेट का ही इतना ख्याल रखते हैं , इससे उतना ही लाभ उठाते हैं, क्या हम इसके महत्व को पूरी तरीके से समझते हैं ध्यान से सोचिए गा यह एक अनमोल तोहफा है ईश्वर की तरफ से हमें दिया हुआ इसका निराधर मत करिए .
जिंदगी खुशियों से जीने का ही नाम है . जिंदगी को खुल कर जिओ तनाव में भी रहकर तनाव का सीधा अर्थ है आप कुछ और होना चाहते थे जो कि आप नहीं हैं . तनाव हमारी अपेक्षा यानी जो कि हम देना चाहते हैं और हमारी वास्तविकता यानी जो हमारे साथ हो रहा है उसके बीच का अंतर है. जितना अधिक अंतर उतना ही अधिक तनाव
इसलिए कुछ भी उम्मीद ना करें सब स्वीकार करें. अपने इस अनमोल जीवन को प्रेम से भरिए. प्रेम का अर्थ अपनी जरूरतों को पूरा करना नहीं होता एक दूसरे को समझने और दुख सुख में साथ देने का अर्थ ही प्रेम है .
जो बीत गया है उस पर पछताए ना, अफसोस के बिना अपने अतीत को स्वीकार करें अपने वर्तमान को संभाले और बिना डर के , अपने भविष्य का सामना करें.
गुड मॉर्निंग सुप्रभात सुविचार | Good Morning Suprabhat Suvichar
Best 5 example How To Stop Negative Overthinking
जो बीत गया उस पर विलाप कैसा, जो है उस पर अहंकार कैसा, और जो आने वाला है उसका मोह कैसा .
याद रखना जीवन में अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गए फैसलों के कारण होती है, सोचे विचारे , विश्लेषण करें और फिर उस काम को करें . और अगर फिर भी गलती हो जाए तो कोई बात नहीं , हर गलती आपका अनुभव बढ़ाएगी , और अनुभव दोबारा गलती होने नहीं देगा .
कई जीत बाकी है , कई हार बाकी है ! अभी तो जिंदगी का सार बाकी है, यहां से चली है नहीं मंजिल के लिए यह तो एक पन्ना था , अभी तो पूरी किताब बाकी है ।।

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है , और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है
हर सुबह अपने आप से बोलिए मुझे अपनी जिंदगी से, किस्मत से, और किसी से भी कोई शिकायत नहीं है . मैं उस ईश्वर का धन्यवाद करता हूं जिसने मुझे यह खूबसूरत जिंदगी दी . मेरा मन पूरी तरह से शांति और सुकून से भरा है .
सकारात्मक विचार आपकी जिंदगी में सकारात्मक मोड लेकर आएगा और हर सकारात्मक मोड़ आपकी जिंदगी को जिंदगी को खुशहाल बना देगा .