Chief Minister Kanya Marriage Scheme100% get married for free

Rate this post

हेलो दोस्तों सभी लोगो का स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग Chief Minister Kanya Marriage Scheme पोस्ट में । जैसे की एक गरीब परिवार के सदस्य के सपना होता है की उनकी बेटी का विवाह वह अच्छे धूम धाम के साथ में बाजे गाजे के साथ में करे । और यह सपना हर भारत में निवास करने वाले गरीब परिवार के लोगो का होता है लेकिन उनका यह सपना सपना ही बनकर के रह जाता है । क्योंकि उनके पास में अपने बेटी के विवाह को करने के लिए उतने पैसे नहीं होते है की वह अपने बेटी का शादी बड़े धूम धाम से करे ।

ऐसे स्थिति में वह अपने बेटी के विवाह के लिए कई जगहों से वह कर्ज में , ब्याज में , लोन लेकर के अपने बेटी का विवाह को करता है । उनके ऊपर कई सारे बोझ भी आने लगते है । ऐसे स्थिति में वह और कुछ भी नहीं कर सकता है ।

हम Chief Minister Kanya Marriage Scheme के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट के माधयम से देने वाले है । तो इस पोस्ट को बढे धयान के साथ में पढियेगा ।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई सारे योजनाओ को निकालते रहते है । उनमे से एक योजना जो बेटी के विवाह में आर्थिक सहयोग के रूप में मिलता है जिससे बेटी का विवाह आसानी के साथ में संपन्न हो जाता है । इस योजना का नाम है राजमाता कन्या विवाह योजना या इसे अन्य राज्यों में इसे Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana या फिर इसे Kanya Vivah Yojana के नाम से भी जाना जाता है । आज की इस पोस्ट के माध्यम से

Kanya Vivah Yojana क्या है ? ( WHAT IS Chief Minister Kanya Marriage Scheme)

Raajamaata Kanya Vivaah Yojana/Kanya Vivah Yojana/Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana/ ये सभी अलग अलग राज्यों में चलाये जा रहे योजना है । आज की इस पोस्ट में हम आपको Raajamaata Kanya Vivaah Yojana के बारे में जानकारी देंगे । यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य के छत्तीसगढ़ भवन एवं सनिर्माण कल्याण कर्मकार मंडल के द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है । इसका लाभ इस संस्था में पंजीकृत हुए महिला और उसकी पुत्री को इसका लाभ के पात्र माना जाता है । इस योजना के तहत पंजीकृत महिला अथवा उसकी 2 पुत्रियों के विवाह के लिए मंडल के द्वारा अनुदान की राशि प्रदान की जाती है ।

raajamaata kanya vivaah yojana का लाभ

इस योजना का लाभ उन गरीब परिवार के सदस्यों के लिए बनाया गया है जो छत्तीसगढ़ के सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत हो ऐसे महिला को इस योजना का लाभ लिया जा सकता है । इस योजना के लिए इस मंडल के द्वारा 20000 रूपये की सहयोग राशि प्रदान की जाती है । इसके आलावा श्रमिक महिला के बेटियों को भी इस योजना का लाभ के पात्र माना जाता है । यदि कोई विधवा , या पुनर्व्यवह या फिर गोद लिया गया पुत्री है तो वे भी इस योजना का लाभ ले सकती है । इस योजना की शुरआत सन 2017 से लागु किया गया है ।

Kanya Vivah Yojana GENERAL INFORMATION

योजना का नाम –राजमाता कन्या विवाह योजना/Kanya Vivah Yojana/Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana/
योजना की शुरआत दिनाक02-02-2017 SE START
योजना में मिलने वाली राशि20,000/ एक साथ
योजना के लिए आवेदक कैसे करेONLINE और OFFLINE
OFFICIAL WEBSITEhttps://cglabour.nic.in/ShramAyuktHome.aspx
Kanya Vivah Yojana/Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana/

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana पात्रता

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के लिए छत्तीसगढ़ के सनिर्माण कल्याण कर्मकार मंडल के द्वारा कुछ नियम बनाये गए है जो इस प्रकार से है : –

  1. राजमाता कन्या विवाह योजना यह केवल छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में यानि की सभी छत्तीसगढ़ के निवासी को इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा ।
  2. इस योजना का लाभ श्रमिक पंजीयन किये हुए महिला को इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा । अर्थात महिला का पंजीयन 90 दिन होने के बाद में वह इस योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकता है ।
  3. यह योजना महिला हितग्राही स्वयं के लिए और अपने 2 पुत्रियों तक के लिए इस योजना का लाभ ले सकती है । यदि सौतेली पूर्ति है तो भी इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा ।
  4. इस योजना में आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष पूरा होना होना चाहिए तव उसे योजना के लिए पात्र मन जायेगा ।
  5. आवेदक महिला को पंजीयन 90 दिन पुराना होना चाहिए तब इस योजना के लाभ के पात्र होंगे ।

विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना

पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्न सहायता योजना

Shramik Mitra Yojana |

MUKHYMANTRI Cycle SAHAYATA YOJNA 3 STEP करे ?

Mukhyamantri Silai Machine Yojana CG – 2023

सिलिकोसिस पीड़ित के लिएआर्थिक सहायता एवं पुनर्वास सहायता योजना

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana अपात्रता

इसके लिए मंडल ने कुछ नियम बांये है जो इस प्रकार से है :-

  1. महिला आवेदक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होना चाहिए । यदि वह छत्तीसगढ़ के निवासी नहीं है तो वे इस योजना के लिए अपात्र होंगे ।
  2. महिला आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम है तो वे इस योजना के लिए अपात्र होंगे ।
  3. आवेदक महिला का पंजीयन 90 दिन पूरा नहीं हुआ है तो वे इस योजना के लिए अपात्र होंगे ।
  4. जिनका छत्तीसगढ़ श्रमिक कल्याण मंडल में पंजीकृत नहीं हुआ है वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है ।

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana आवेदन कैसे करे ?

राजमाता कन्या विवाह योजना के का लाभ लेने के लिए किसी भी चॉइस सेण्टर या CSC सेंटर में जाकर के इस योजना के लिए APPLY कर सकते है । या आपके पास में स्मार्टफोन है तो भी आप इसे अपने स्मार्टफोन से इस योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । इसका OFFICIAL WEBSITE – https://cglabour.nic.in/ShramAyuktHome.aspx यंहा से आप आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । आवेदन को 90 दिन होने तक के स्वीकार किया जायेगा ।

इसके आलावा इसे आप आपके सम्बंधित पास के श्रम कार्यालय में जाकर के भी इस योजना के लिए आवेदन समानस्त दस्तावेजों के साथ में प्रस्तुत कर सकते है । ऑनलइन करते समय बैंक का नंबर , पास बुक खाता नंबर , मोबाईल नंबर स्वयं का देना जरुरी है ।

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana मिलने वाली सहयोग राशि

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana मिलने वाली सहयोग राशि महिला आवेदक के खाते में यदि वह इस योजना के पात्र माने जाने के बाद में , छानबीन होने के बाद में महिला आवेदक या उसकी पुत्री के खाते में 20,000/ रूपये की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की जाती है जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के द्वारा जमा किया जाता है ।

यदि महिला आवेदक के पुत्री के लिए यह आवेदन दिया गया हो तो वह आर्थिक राशि पुत्री के माता पिता दोनों में से एक के खाते में जमा की जाती है । यह योजना केवल 2 पुत्रियोके लिए ही आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है 2 से अधिक के पुत्रियों के लिए यह योजना स्वीकार नहीं किया जायेगा ।

राजमाता कन्या विवाह योजना DOCUMENT

इस योजना के लाभ के लिए छत्तीसगढ़ सनिर्माण कल्याण कर्मकार मंडल के द्वारा कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट लगते है जो इस प्रकार से है :-

  1. विवाह प्रमाण पत्र
  2. जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र,
  3. बैंक पास बुक,
  4. आधार नंबर,
  5. मोबाइल नंबर,
  6. शपत पत्र
  7. 12वी मार्कशीट
  8.  शादी की फोटो
  9. शादी कार्ड की एक प्रति ( लड़का लड़की दोनों तरफ का )
  10. सरपंच/पार्षद व्दारा जरी प्रमाण पत्र

FAQ ANSWER

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कितना पैसा मिलता है?

इस योजना के लिए इस मंडल के द्वारा 20000 रूपये की सहयोग राशि प्रदान की जाती है । इसके आलावा श्रमिक महिला के बेटियों को भी इस योजना का लाभ के पात्र माना जाता है ।

शादी के पैसे कैसे मिलते हैं?

महिला आवेदक या उसकी पुत्री के खाते में 20,000/ रूपये की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की जाती है जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के द्वारा जमा किया जाता है ।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कब से लागू हुआ है?

योजना की शुरआत दिनाक 02-02-2017 इस योजना की शुरुआत सं 2017 में इसे लागु किया गया था ।

शादी अनुदान की लिस्ट कैसे देखें?

इसके लिए जानकारी https://hindisuccesskey.com/ दे दी गई है जिसे आप जाकर के पढ़ सकते है ।

सामूहिक विवाह में क्या क्या मिलता है

सामूहिक कन्या विवाह करने के लिए दिया जाने वाले सामने में चांदी के पायल , एक सोफे , पेंट सर्ट, साडी , पंखा , साज स्वांग के सामान , अन्य गिफ्ट GOVT के द्वारा दिया जाता है . इसके आलावा सहयोग राशि भी प्रदान की जाती है ।

लड़कियों के शादी के लिए क्या योजना है?

लड़कियों के शादी के शासन के द्वारा कन्या विवाह योजना की शुरआत की गई है जिसकी जानकारी https://hindisuccesskey.com/ दी गई है जंहा से आप इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है ।

शादी अनुदान का पैसा कितने दिन में मिल जाता है?

अनुदान की राशि का पैसा 30 दिन के भीतर ही बैंक आकउंट में जमा कर दिया जाता है ।

Leave a Reply