एक सच्चा दोस्त कौन होता है..? || सच्चा दोस्त किसे कहते हैं

Rate this post

वैसे तो आप सभी लोगो को पता होगा की दोस्त क्या होता है ? , दोस्त का मतलब आप लोगो को बताने की जरुरत नहीं है । दोस्त हमारा जो हमारा सही समय में काम दे , दोस्त हमारा खाने पिने उठने बैठने में साथ में , पूंजी की कमी हो जाये तो तो मदद कर दे , मन की बात को जानने वाला भी कहा जाता है । लेकिन बात आती है एक सच्चे दोस्त की तो , या फिर यु कहे की एक सच्चा दोस्त कौन होता है..? है तो आप लोग बहुत कम लोगो को एक सच्चे दोस्त के बारे में जानते होंगे । 

तो आज की इस पोस्ट के माधयम से हम आपको एक छोटी घटना कहानी के माध्यम से एक सच्चा दोस्त कौन होता है..? हो सकता है इसके बारे में जानने वाले है । 

मानलो आप बहुत किसी संकट में है और बहुत सरमाते हुए आपने अपने दोस्त को फोन किये देख भाई बहुत संकट हु , गहरा संकट है । आज तक किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया तुम समृद्ध हो , एक बार लगा तुम्हे कह दू दबाव मत लेना अगर मदद कर सकते हो तो कर देना , ना कर पाओ तो मै मैनेज कर लूंगा , कुछ न कुछ रास्ता निकलूंगा लेकिन लगा की एक बार कह के देख लेता हु । 

एक सच्चा दोस्त कौन होता है..? की पहचान

1 . पहला दोस्त के पास में फोन करेंगे तब उनकी सोच ऐसा भी हो सकता है – ये की मजबूरी हुई तो फोन कर दिया वैसे तो याद नहीं करते थे बहुत देखे है तुम जैसे । एक ये तरीका है ।

2 . दूसरा के पास में फ़ोन करने पर उनकी सोच ऐसा हो सकता है -दूसरा ये की यार तुम्हारी मदद तो कर देता लेकिन देखता हु देखता हु ……………. क्या करू, क्या करू ? और दो दिन बाद फोन करेंगे की नहीं । 

3 . तीसरा ये हो सकता अरे यार इतना लेट क्यों फोन किया इतनी सी बात थी बता क्या दिक्कत है , तो उसने बताया की फादर को कोई गंभीर समस्या है , दवाई का पैसा नहीं है , तो उसने कहा की कितना धन खर्च होगा मुझे , आपने कहा बहुत ज्यादा खर्च बता मुझे , तुम मुझे हलकी पुल्की मदद कर दे मुझे । उसने कहा बता तो सही कितना खर्च होगा – एक लाख रुपया खर्च होगा । 

मानलो यदि वह नौकरी करता है या फिर अच्छा स्थिति है तो वह कहेगा की कल आ जा या मै कल आ रहा हु कल 1 लाख रुपया ले जा मुझ से या मै भेज देता हु तुम्हे । 
तो आप कहेंगे क्या बात कर रहा है ऐसे कैसे बात कर रहा है ? 
अरे यार कल को मेरे घर में कुछ होगा मै तुमको मदद मांग लूंगा ?
तो चुकाऊंगा कैसे ?
अरे मत चुकाना , तेरे पापा भी मेरे भी तो है भाई , तेरे पापा बचेंगे तो मेरे लिए कुछ नहीं होगा । 

एक सच्चा दोस्त कौन होता है
एक सच्चा दोस्त कौन होता है

इनमे से जो तीसरा दोस्त होता है वही जो है aapka सच्चा दोस्त होता है । जो आपकी परेशानियों को समझते हुए बिना आपके मदद के भी आपके लिए मदद करने के लिए आगे रहता है । 

उम्मीद करता हु दोस्तों यह हमारी छोटी सी पोस्ट आपको सच्चा दोस्त किसे कहते हैं || एक सच्चा दोस्त कौन होता है..? || एक सच्चा दोस्त कौन होता है..? सच्चे मित्र की पहचान कहानी || सच्चे मित्र की पहचान निबंध आपको समझ में आ गया होगा जिससे की आप अपने सच्चे दोस्त को आप आसानी के साथ में उसे पहचान सकोगे ।

यदि हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास में ज्यादा से जायदा मात्रा में शेयर जरूर कर दीजियेगा ।


What is maturity in Hindi || क्या है परिपक्वता के लक्षण

स्मार्टनेस किताबो से नहीं आती || Smartness Doesn’t Come Through Books

What Is Emotional Intelligence || भावनात्मक बुद्धिमत्ता क्या है

परिपक्वता का संबंध है || maturity is concerned


 

प्रातिक्रिया दे