Home First Finance Company Details in Hindi

Home First Finance Company Details in Hindi

Home First Finance Company Details in hindi, Founder, Net worth, Company Profile, by market cap, team, by revenue, valuation, CEO, MD, Company Subsidiaries List, details In hindi.

 

Home First Finance Company Details in Hindi

होम फर्स्ट फाइनेंस एक भारतीय आवास वित्त (Housing Finance) कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को घर के लिए ऋण (Home loans), संपत्ति के बदले ऋण और गृह निर्माण ऋण (Home Construction Loans) देती है। होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के इक्विटी शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं। आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे Home First Finance Company Details in Hindi.

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी मुख्य तौर पर किफायती आवास (Affordable Housing) में अपना काम करता है, जो मध्यम आय वाले लोगो को होम लोन देता है। मार्च 2023 तक कंपनी का ग्रॉस लोन एसेट्स का 88% कारोबार होम लोन से है, और 11% (Loan Against Property) से है। इस कंपनी के देश में 111 ब्रांचेस है और यह 13 राज्यों, 1 केंद्र शासित प्रदेश में अपना कारोबार कर रही है।

Home First Finance Company Profile in Hindi

नाम होम फर्स्ट फाइनेंस (Home First Finance Company India Ltd.)
शुरुवात की तारीख 2010
मुख्य लोग मनोज विश्वनाथन (MD & CEO)
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE :543259, NSE :HOMEFIRST
मार्किट कैप (Market Cap) ₹8,486 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹796 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹6,737 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ (Net Worth) ₹1,817 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालक जयतीर्थ राव
वेबसाइट www.homefirstindia.com

 

कंपनी के बारे में (About Company)

Home First Finance Company की शुरुवात Mphasis, Jerry Rao ने 2010 में इस कंपनी की स्थापना की थी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पूर्व CEO और MD, PS Jayakumar और Manoj Viswanathan जो पहेले Citi Group India के साथ काम किया करते थे। इंडिया में हॉउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए नियामक (Regulator) और लाइसेंसिंग निकाय (Licensing Body), National Housing Bank के साथ पंजीकरण के बाद August 2010 में इस कंपनी का काम शुरू हुई। Bessemer Venture Partners ने 2011 में एक अज्ञात राशि के लिए इस कंपनी में अल्पमत हिसेदारी खरीदी थी।

Tata Capital Growth Fund ने 2013 में इस कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदी थी। और इसी के साथ 2014 में होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी एक प्रॉफिटेबल कंपनी बन गयी।

निजी इक्विटी फार्म ट्रू नार्थ ने फरवरी 2017 में 600 करोड़ रूपये से जयादा में होम फर्स्ट फाइनेंस में अपनी बहुमत हिसेदारी हासिल कर ली। Co-Investor, Ather (Mauritius) Limited, जो सिंगापुर के Sovereign Wealth Fund GIC का एक सहयोगी है, यह भी True North के साथ इस कंपनी के प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा बन गया।

Warburg Pincus ने अक्टूबर 2020 में 700 करोड़ रूपये में होम फर्स्ट फाइनेंस में 25% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।

होम फर्स्ट फाइनेंस ने जनवरी 2021 में 1,154 करोड़ की अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लॉन्च किया, इस (IPO) को 26 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था, और इस कंपनी ने इक्विटी शेयरों का कारोबार 3 फरवरी 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शुरू किया था।

 

प्रोडक्ट/सर्विस (Home First Finance Products)

  • वेतन पानेवाले पेशेवरों के लिए होम लोन
  • सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए होम लोन
  • घर निर्माण के लिए लोन
  • गृह विस्तार एवं नवीनीकरण के लिए लोन
  • संपत्ति के बदले लोन
  • NRIs के लिए होम लोन
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए होम लोन
  • होम लोन बैलेंस ट्रांसफर
  • होम लोन टॉप अप
  • शॉप के लिए लोन
  • Commercial Property की खरीद के लिए लोन

 

Read Also:-Hero Group Companies List

 

FAQ

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी की भारत में कितनी शाखाएं हैं?

होम फर्स्ट फाइनेंस के भारत में टोटल 111 शाखाएं है और यह 13 राज्यों, 1 केंद्र शासित प्रदेश में अपना कारोबार कर रहा है।

होम फर्स्ट फाइनेंस का मालिक कौन है?

होम फर्स्ट फाइनेंस का मालिक है जयतीर्थ राव (Jaithirth Rao)

Leave a Comment