Meritorious Student / Girl Child Education Promotion Scheme 2023-24 for all student

Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना (Meritorious Student / Girl Child Education Promotion Scheme) के बारे में जानकारी देने वाले है आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम वे सभी जानकारी जो इस योजना के लिए लागु होता है और कैसे इस योजना के लिए apply कर सकते है इस सभी को डिटेल्स के साथ में जानने वाले है ।

जैसे की हर माँ बाप का सपना होता है की इच्छा होता है की उनका बेटा या बेटी अच्छे नबरों के पास होकर अपने माँ बाप का नाम रोशन करे . इस बात को भी आप सोचियेगा की जब कोई student जिले में प्रथम आता है तो उसके माता पिता का ही नाम नहीं बल्कि उसके पूरी परिवार के नाम के साथ में उस गांव के नाम भी लोग जान्ने लगते है । जिससे उस गांव के बारे में लोगो के विचार पुरे तरीके से बदल जाता है ।

ठीक उसी को ध्यान में रखते हाउ सर्कार ने ऐसे मेधावी छात्र छात्राये जो जो स्कूल में अच्छे नम्बरो से पास होकर के अपने जिले का नाम रोशन करते है मान सामान को बैठते बढ़ाते है उनके लिए सरकार ने मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना योजना की एक नै पहल की शुरुआत की है जिसका नाम है मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना (Meritorious Student Education Promotion Scheme) यह योजना भारत में कई राज्यों में कई any नामो से जाने जा रहे है

आज की इस पोस्ट के माधयम से हम इस जो छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्रालय के द्वारा चलाये जा रहे इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे । यह योजना उन स्टूडेंट के लिए है जो छत्तीसगढ़ के निवासी है उनको इस Meritorious student education promotion scheme के बारे में जानना जरुरी है । तो चलिए बिना किस देरी के इस पोस्ट में आगे बढ़ते है :-

Meritorious Student / Girl Child Education Promotion Scheme start

मेरिटोरियस student education promotion scheme की शुरआत 2011 में शुरू किया गता था जो पुरुन रूप से 2012 में लागू किया गया था उस समय इस योजना का नाम मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना रखा गया था उस समय के मुख्यमंर्ती रहे मनमीय श्री डॉ रमन सिंह के के द्वारा छात्रों के लाभ के लिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना की शुरआत किया था । इस योजना को छत्तीसगढ़ शासन के श्रम मंत्रालय के अधीन छत्तीसगढ़ श्रमिक सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा इस योजना को आज ही चलाया जा रहा है ।

जिसका लाभ श्रमिक पंजीयन कार्डधारी परिवार के मेधावी छात्रों को दिया जा रहा है जो छत्तीसगढ़ में एक नए दिशा देने के आयाम में है ।

Meritorious student education promotion scheme क्या है ?

Meritorious Student Education Promotion Scheme मेधावी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के ली उन्हें प्रोत्सा के रूप में छात्रों को कुछ राशि का प्रदान किया जाता है है को कक्षा 10 से लेकर के स्नातकोत्तर तक के बच्चो को इसका लाभ दिया जाता है । इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के निवासी छात्र ही इस आवेदन के लिए पात्र हो सकते है साथ इस योजना के लिए उनके परिवार के पास में श्रमिक पजीयन कार्ड होना जरुरी है । इस योजना के ान्तर्गत 10 वी और 12 वी में Top 10 में आने वाले स्टूडेंटों को 1,00,000 लाख रुपया का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है ।

जो छात्रों या छात्र के खाते में एकमुश्त राशि को जमा किया जायेगा साथ ही साथ इनके इनके आगे के जितने भी पढाई के फीस की सुविधा शसन द्वारा दिया जायेगा या भुगतान किया जायेगा । 2017 में ने अपडेट आने के बाद में इसके कुछ नियमो और योजनाओ में भी बदलाव हुआ है जिसके अनुसार इस योजना में पात्रता और प्रोत्साहन राशि और नियमो में बदलाव देखे जा सकते है ।

Meritorious Student Education Promotion Scheme पात्र

Meritorious student education promotion scheme के इस योजना के पात्र के कुछ नियम है जो इस प्रकार से है :-

  1. आवेदक छात्र या छात्रा छत्तीसगढ़ के निवासी होना चाहिए ।
  2. लाभार्थी के पास में उनके पिरवार के किसी भी सदस्य के पास पंजीयन कार्ड होना चाहिए ।
  3. पंजीयन कार्ड में छात्र अथवा छात्रा का नाम अंकित होना चाहिए ।
  4. पंजीकृत श्रमिक के परिवार के 2 बच्चो को इस योजना का लाभ के पात्र माना जायेगा ।
  5. पंजीकृत लाभार्थी के बच्चे के कम से कम 75 से अधिक के marks होने चाहिए ।
  6. इस योजना का लाभ के लिए पंजीयन कार्ड को 90 दिन पुराना होना जरुरी है ।

गिनी प्रसूति सहायता योजना छत्तीसगढ़ 3 STEP APPLY

Vishesh Shiksha Sahayata Yojna | विशेष शिक्षा सहायता योजना

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना Full Details 100%


Meritorious student / girl student education promotion scheme मिलने वाली राशि

Meritorious Student Education Promotion Scheme में मिलने वाली राशि कुछ इस प्रकार है :-

  1. 10th 12th merit = 75 above को इस योजना से छात्रा को 5500 एवं छात्र को 5000 की वार्षिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी ।
  2. सभी स्नातक (graduate) कोई भी सब्जेक्ट में 75% मार्क्स आने पर 7,000/ रूपये छत्तर को और छात्रा को 7500/ एकमुश्त वार्षिक राशि दे होगी .
  3. सभी स्नातकोत्तर (post graduate) कोई भी सब्जेक्ट में 75% मार्क्स आने पर 10,000/ रूपये छत्तर को और छात्रा को 10500/ एकमुश्त वार्षिक राशि दे होगी .
  4. शासकीय ITI , IIT< इंजीनियर , मेडिकल ,low डेंटल एंड नर्सिंग, GNM, B pharma , D फार्मा, पॉलिटेक्निकल डिप्लोमा कोर्स में सब्जेक्ट में 75% मार्क्स आने पर 12,000/ रूपये छत्तर को और छात्रा को 12500/ एकमुश्त वार्षिक राशि दे होगी .
  5. इन सभी के आलावा प्रत्येक स्तर के शिक्षा शुल्क , शैक्षणि शुल्क , छात्रावास में रहने और भोजन पर, book nots एंड 200 रूपये अलग दे होगा जो सरकार के द्वारा दिया जाएगा .

how to apply Meritorious student education promotion scheme

Meritorious student education promotion scheme के लिए किसी भी चॉइस सेण्टर में जाकर के इस योजना के लिए लाभ उठाया जा सकता है । इस योजना के तहत किसी भी प्राकर के चार्ज की जरुरत नहीं पड़ेगा। इसके अल्वा इसे आप offline से किसी भी श्रमिक पंजीयन कार्यालय में जाकर के इस योजना का लाभ उठा सकते है । जहा आपको समस्त दस्तावेजों के साथ में आवेदन प्रस्तुत करना होगा .

मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना documents

इस योजना के लिए कुछ दोसुमन्त लगेंगे जो इस प्रकार से है :-

  1. पंजीयन प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. पासबुक ,
  4. 10th 12th merit list markshit

Leave a Reply