छत्तीसगढ़ भवन एवं आय सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा समय समय में कई सारे योजनाओ को गरीब जनता के लिए लागु करते रहते है । ये ऐसे योजना होते है जो जनता के हिट में निर्मित किये जाते है जिनसे जनता हो इसका भरपूर लाभ मिलते है । साथ ही इस Free Cycle Yojana का लाभ और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा असगठित रूप से श्रमिक के रूप में काम करने वाले लोगो के लिए भी यह मंडल सतत रूप से काम कर रहे है ।
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे श्रम कल्याण मंडल के द्वारा चलाये जा रहे इस योजना MUKHYMANTRI Cycle SAHAYATA YOJNA योजना || Free Cycle Yojana के बारे में आज की इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देने वाले है ।
योजन का नाम kya hai ?
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाये जाने वाले कई सारे योजना में इस नया cycle yojana भी बनाया गया है जिसे मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना कहा जाता है । इस योजना की शुरुआत सं 2010 से उस समय के मुक्यमंत्री रहे माननीय श्री डा रमन सिंह जी ने इस Free Cycle Yojana की शुरुआत की थी इस योजना का नाम उस समय मुक्यमंत्री सायकल सहायता योजना|| MUKHYMANTRI Cycle SAHAYATA YOJNA 2010 रखा गया था । जको पूर्ण रूप से सं 2011 में इसे सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में लागु किया गया था । इस योजना का लाभ उस समय छत्तीसगहर में निवास करने वाली श्रमिक पंजीयन कार्ड में पनियित महिलाओ को free में सायकिल योजना || Free Cycle Yojanaका लाभ दिया गया था ।
free cycle yojana योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम – | MUKHYMANTRI Cycle SAHAYATA YOJNA |
योजना की शुरुआत | – 2010 |
योजना लागु हुआ – | 2011 से सम्पूर्ण जिलों में अब तक चल रही है |
योजना की शुरुआत किसने की | डा रमन सिंह ने |
योजना का लाभ | महिलाओ को (18 YEAR – 35 YER ) |
योजना में पात्रता | श्रमिक पाजीयित महिला |
WEBSTIE | https://cglabour.nic.in/ |
MUKHYMANTRI cycle SAHAYATA YOJNA की पूरी जानकारी
MUKHYMANTRI cycle SAHAYATA YOJNA | मुख्यमंत्री सायकिल सहायता योजना का नाम मुक्यमंत्री सायकल सहायता योजना है । जिसके तहत इस योजना में छत्तीसगढ़ शाशन के श्रमिक विभाग के भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है जिसके अनुसार इस Free Cycle Yojana योजना के तहत प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ में श्रमिक महिला पंजीयन हो चुके महिलाओ को जिसकी उम्र 18 से 35 साल के है वे इस योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ।
सिलिकोसिस पीड़ित के लिएआर्थिक सहायता एवं पुनर्वास सहायता योजना
Noni Sashaktikaran Yojana Chhattisgarh |नोनी सशक्तिकरण योजना छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना || MukhyMantri Shramik Siyan Sahayata Yojna
MUKHYMANTRI cycle SAHAYATA YOJNA पात्रता
इस योजन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मकार मंडल भवन एवं अन्य सनिर्माण कल्याण मंडल के द्वारा कुछ पात्रता के नियम बनाये है जो इस प्रकार से है :-
- इस योजना में पात्रता के लिए श्रमिक महिला को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए ।
- इस Free Cycle Yojana योजना के लिए श्रमिक को श्रमिक पंजीयन कराया हुआ होना चाहिए । यदि नहीं कायरा है तो वे इसे ऑनलाइन माध्यम में चॉइस सेण्टर में जाकर के श्रमिक पंजीयन के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ।
- इस योजना फ्री साइकिल वितरण योजना के लिए आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक की महिलाओ को इस योजना के लिए पात्र माना गया है ( नए अपडेट के अनुसार )
- Free Cycle Yojana के लिए यदि महिला श्रमिक आवेदन करता हो ता वह पहले से वह इस योजना का लाभ न लिया हो ।
MUKHYMANTRI cycle SAHAYATA YOJNA अपात्रता
इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने अपात्रता भी निर्धारण किया है जो इस प्रकार से है :-
- श्रमिक महिला आवेदक छत्तीसगहर के निवासी न हो तो वे इस Free Cycle Yojana का लाभ नहीं ले सकती है ।
- श्रमिक महिला आवेदक का श्रम कालयम मंडल में श्रमिक पंजीयन न हुआ हो तो वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है ।
- जिसकी उम्र 18 वर्ष से काम है वे भी श्रमिक और 35 वर्ष से अधिक है वे भी श्रमिक श्रमिक इस योजना के लिए अपात्र मन जायेगा ( 2012 में नया संसोधन के बाद में पहले यह 25 से 40 वर्ष का था ) .
- यदि पहले से इस योजना का लाभ प्राप्त किया गया हो तो ऐसे श्रमिक आवेदक इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है ।
free cycle yojana के लिए आवेदन कैसे करे :-

इस Free Cycle Yojana में आवेदक महिला को इस सभी मापदंडो में खरा उतरने के बाद में वह श्रमिक आवेदक इस योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । जो इस प्रकार से है:-
- आवेदक करने वाले श्रमिक इस ऑनलाइन माध्यम से किसी भी चॉइस सेण्टर में जाकर के इस योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । या यदि आवेदक श्रमिक के पास में स्मार्ट फ़ोन है तो वे अपना आवेदन स्वयं प्रस्तुत कर सकता है । अपने स्मार्टफोन से ।
- इसका ऑफिसियल वेबसाइट –https://cglabour.nic.in/ है जंहा से आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है ।
- लगने वाले समस्त दस्तावेजों केSATH में आवेदन प्रस्तुत होना चाहिए ।
- श्रमिक आवेदक के पास में श्रमिक पंजीयन कार्ड में नाम अंकित होना चाहिए । यदि श्रमिक पंजीयन कार्ड में श्रमिक का नाम या श्रमिक पंजीयन नंबर होना जरुरी है ।
- यदि श्रमिक आवेदक ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो वे अपने नजदीकी श्रमिक कार्यालय में जाकर के इस योजना के लिए समस्त दस्तावेजों के साथ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ।
- आवेदन करने के समय श्रमिक आवेदक के पास में स्वप्रमाणित घोसना पत्र जिसमे का हस्ताक्षर होना चाहिए जरुरी है ।
free cycle yojana दस्तावेज
Free Cycle Yojana श्रमिक आवेदक को जो आवेदन प्रस्तुत करना चाहते है उसके लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार से है –
- ADHAR CARD
- RASHAN CARD
- 4 PASPORT SIZE PHOTOS
- VOTER ID
- SHRAMIK PANJIYAN CARD
- स्वप्रमाणित घोसना पत्र
- निवास प्रमाण पत्र