Rj Kartik Quotes || Rj Kartik Best Quotes

Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमरे इस ब्लॉग पोस्ट में दोस्तों किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है – सजोया जाय तो संस्कार को सजोय , रिश्ते नाते तो पल भर में बिखर कर जुड़ जाते है ।

आज की इस पोस्ट के माधयम से हम आपको Rj Kartik Quotes को बताने वाले है जिन्हे पढ़कर के आपके दिल खुश हो जायेंगे , आप भी अपने जिंदगी में खुश रहना शुरू कर दीजिये ।

तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के इस पोस्ट में आगे बढ़ते है :-

Rj Kartik Quotes List

|| हौसले के तरकस में कोशिश का वह तीर जिंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखो || Rj Kartik Quotes

|| जीत तेरे हौसले की ही होगी बस कदम अपने बढ़ाते रहना 
कांटो के रास्ते होंगे लेकिन अब रुकना नहीं बस चलते रहना ||
|| कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं
हारा वही जो हालात से लड़ा नहीं ||
|| अच्छे के साथ अच्छा बने
बुरे के साथ बुरा नहीं
क्योंकि मेरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है
 पर कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं हो सकता ||
|| अपनी जिंदगी को अपने अंदाज से जीना शुरु कर दो जनाब
दूसरों की खुशी के लिए तो यहां शेर भी करतब दिखाता है || Rj Kartik Quotes
|| कीमत पानी की नहीं प्यास की होती है
 कीमत मौत की नहीं सांस की होती है
 प्यार तो बहुत करते हैं
 दुनिया में कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती है । ||
||  मेहनत तो दुनिया सुबह शाम करती है वह खास होते हैं
जिनकी बातें किसी के लिए दवाई के काम करती है ||
|| ना चेहरा पोछने की जरूरत है
ना आईने पोछने की जरूरत है
देखना है दूसरों की चेहरा
तो दूसरों के आंसू पोछने जरूरी ||Rj Kartik Quotes
 || उम्र थका नहीं सकती
ठोकरें गिरा नहीं सकती
अगर जीत हो जितने की
तो परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती ||
|| जिंदगी बड़ी अजीब होती है
कभी हार तो कभी जीत होती है
तमन्ना रखो समंदर की गहराई को छूने की
किनारों पर तो सिर्फ शुरुआत होती है ||
|| मुसीबत सब पर आता है
कोई बिखर जाता है
तो कोई निखर जाता है ||
|| अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है ||
|| बगैर कोशिश की तो कभी असफलता भी नहीं मिलती
तो सोचो! फिर सफलता भी इतनी आसानी से कैसे मिलेगी ||
|| खुद की खोज में निकल तू किसलिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की समय को भी हताश है ||
|| ईश्वर के हर फैसले पर खुश रहो
क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि ईश्वर वह देता है
जो आपके लिए अच्छा होता है ||
|| टूटे हुए सपनों को सिर्फ उम्मीद से जोड़ा जा सकता है
धैर्य रख मेरे दोस्त धैर्य से मुसीबत की हर पहाड़ को तोड़ा जा सकता है ||
|| साहिल जो समझ ले मौजो को ,
फिर क्या खौफ उसे तूफानों से
मर कर ही तो जीना है
यह सीख लिया परवानों से || Rj Kartik Quotes
|| मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को खुद मिलता नहीं
जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में सारा जहान होता है ||
|| जमीन से जुड़कर आसमा की बात करो
ख्वाब नहीं हकीकत से मुलाकात करो
तूफान से डरते हैं बुजदिल यारों
शेर दिल बंद कर मुसीबत से दो-दो हाथ करो ||
|| मुश्किल दिल के इरादे आजमाती है
स्वप्न के पर्दे निगाहों से हटाती है
हौसले मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर
ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है ||
|| हर पल पर तेरा ही नाम होगा
तेरे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना
देखना एक दिन वक्त भी तेरा गुलाम होगा ||
|| कहते हैं भगवान ने जो निश्चित किया उसी भाग्य कहते हैं
लेकिन जो भाग्य बदल दे उसे महान कहते हैं || Rj Kartik Quotes
||खुशियां हमारी हमसे
गम भी हमारे हमसे
हाथों की लकीरें
खुद ही बनाते हैं हम ||
|| पानी को कसकर पकड़ोगे तो हाथ से छूट जाएगा
उसे बहने दो वह अपना रास्ता खुद बनाएगा
कभी-कभी जब परिस्थितियां समझ मैं ना आए तो
कुछ जीवन में घटित हो जाए तो
उसे शांत भाव से तटस्थ होकर बस देखना
समय आने पर जीवन अपना मार्ग खुद बदल लेगा ||
|| अभी तो इस बाज की उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इंतिहान बाकी है
अभी अभी तो लहंगा है मैंने समंदर
अभी तो पूरा आसमान बाकी है ||
|| उम्र थका नहीं सकती
ठोकरे गिरा नहीं सकती
अगर जीत हो जितने की
तो परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती || Rj Kartik Quotes
|| जिंदगी भी बड़ी अजीब होती है
कभी हार तो कभी जीत होती है
तमन्ना रखो समंदर की गहराई को छूने की
किनारों पर तो सिर्फ शुरुआत होती है ||
अगर रिश्तो की गांठे खुल सकती है
तो उन रिश्तो के धागों पर कैंची नहीं चलाते ||
|| हार को हराना  है तो खुद को मेहनत से जोड़ना पड़ेगा
रिकॉर्ड तोड़ना है तो खुद को कंफर्ट जोन छोड़ना पड़ेगा ||
|| खुशियां तकदीर में होनी चाहिए
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुराता है || 
|| हर ना कामयाबी के पीछे हार ही नहीं होती
एक नई जीत का रास्ता भी छुपा होता है || 
|| तूफान भी हर वक्त रास्ते ही मिटाने नहीं आता
कभी जिंदगी में नए रास्ते भी बना देता है ||
|| करोड़ों कमा कर भी लड़ते हैं लोग
संस्कारों के दम पर खुश रहते हैं लोग ||
|| कभी खाली नहीं जाता मेहनत का कोई भी वार
बस निशाना लगने में थोड़ा वक्त लगता है जनाब ||
|| समय के साथ बदल जाओ
यह समय को फिर बदलना सीखो
कार्टून को भी यू मत कोशो
हर रास्तों पर तुम चलना सीखो ||
|| यूं ही नहीं होती आंखों में लकीरों के आगे उंगलियां
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत को बनाया है ||
 || मुकम्मल है इबादत और वतन ईमान रखता हूं
वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का
देश भगत हो दिल में हिंदुस्तान रखता हूं ||
|| अभी सूरज डूबा नहीं जरा शाम होने दो
अरे मैं खुद लौट आऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो ||
|| समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए ? 
एक दूसरे की टांग खींचने की बजाए
एक दूसरे का हाथ कितना चाहिए || Rj Kartik Quotes
|| जब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते रहेंगे
तब तक आप अपनी समस्या एवं कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते ||
|| जिंदगी को जीना सीखो काटता हर कोई है
जिंदगी की उड़ान भरना सीखो
चलाता तो हर कोई है ||
|| नजरअंदाज करो जमाने की हर बात को
अपने सपनों को अपने अंदाज में सच करो ||
|| परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन
यह फैले हुए उनके पैर बोलते हैं
वह लोग कहते हैं खामोश अक्सर
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं ||
|| कौन कहता है कि चोट  इंसान को बर्बाद कर देती है
चोट सही जगह पर लगी हो तो पत्थर को हीरा बना लेता है ||
|| कि ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं मोहब्बत के बारे में
बस मैं इतना जानता हूं कि तुम सामने आ जाती हो तो
 मेरी तलाश खत्म हो जाती है ||
|| अकेले सफर करना है इस जहान के में कामयाबी के लिए
काफिला दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं ||
|| वह जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता
जो खामोशी से अपना काम घर जाते हैं ||
|| ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते हैं
किसके प्यार का अंत नहीं उसे ही मां कहते हैं ||
|| खुद को खुदा कहा और खुद ही खुदा हो गए 
रिश्तो की कशमकश में खुद से जुदा हो गए
बचते रहे तमाम उम्र आईने में अपनी सूरत
तन्हा रहे जिंदगी में पर भीड़ में ही खो गए ||
|| लगता है मैं भूल चुका हूं मुस्कुराने का हुनर
कोशिश भी करता हूं आंसू निकल आते हैं || 
|| ए जिंदगी यूं मुझसे मुझसे दगा ना कर
मैं जिंदा रहूं दिन उसके यह दुआ ना कर
कोई देखता है उसे तो होती है जलन 
ए हवा तू भी उसे छुआ ना कर || 

Leave a Comment