Vishesh Shiksha Sahayata Yojna | विशेष शिक्षा सहायता योजना

Rate this post

इस ब्लॉग पोस्ट के आर्टिकल में आज की इस पोस्ट के माध्यम से Vishesh Shiksha Sahayata योजना हम आपको छत्तीगगढ राज्य के छत्तीसगढ़ राज्य सनिर्माण कल्याण कर्मकार मंडल के द्वारा चलाये जाने वाले योजना के बारे में ।

जैसे की हर माँ बाप का सामना होता है की वह अपने बेटे को एक अच्छा से स्कूल में पढाई कराये । लेकिन उनका यह सपना कभी भी पूरा नहीं हो पता है क्योंकि उसके सामने कई सरे समस्याओ का सामना करना पढता है । उनके अप्पने पेट के साथ में अपनी परिवार के पेट का भी ख्याल रखना पढता है और ऊपर जब घर में पढ़ने वाले बच्चे होतेहै तव वे एक एक पाई जोड़कर के रखते है ।

इस कमी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम मंत्रालय के सनिर्माण कल्याण मंडल के द्वारा बच्चो के भविष्य और मेधावी छात्र को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष शिक्षा सहायता योजना की एक नई पहल की शुरआत की है । जिसके तहत श्रमिक परिवार के सदस्यों और उनके बच्चो के लिए यह योजना प्रभावी होगा ।

योजना का नाम

इस योजना को छत्तीसगढ़ शासन के श्रमिक कल्याण कर्मकार मंडला भवन के द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है जिसका नाम है विशेष शिक्षा सहायता योजना (Vishesh Shiksha Sahayata Yojna) जिसे छत्तीसगढ़ के कोई भी गांव में , शहरो में , जिलों में रहने वाले श्रमिक पंजीयन कार्डधारी परिवार के 2 बच्चो को इस योजना का लाभ उठया जा सकता है ।

इस योजना के तहत पंजीयन हुआ श्रमिक का मृत्यु श्रमिक पंजीयन होने के 1 साल /BAAD होती है तो मंडल के द्वारा इस योजना के तहत श्रमिक के 2 बच्चो के लिए एक विशेष पंजीयन कार्ड जारी करेगा तथा उनके ननिहाल छात्रवृति योजना / मेधावी छात्रवृति योजना/ शिक्षा प्रोत्साहन योजना / तकनिकी शिक्षा के योजना के तहत मृतक के परिवार के 2 प्रथम बच्चो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा । यह योजना पूरी तरह से सं 2018 से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रभावी रूप से लागु किया गया है ।

योजना की पात्रता

विशेष शिक्षा सहायता योजना (Vishesh Shiksha Sahayata Yojna) योजना के लिए मंडल के द्वारा कुछ कुछ नियम बनाये गए है जो इस प्रकार से है :-

  1. श्रमिक के परिवार छत्तीसगढ़ के निवासी होना चाहिए ।
  2. श्रमिक के पास में उनका या परिवार के नाम के पंजीयन होना चाहिए ।
  3. उनकी आय 66 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
  4. इस योजना के तहत के केवल श्रमिक के 2 सन्तानो को EDUCATION में आएगी बढ़ने के लिए इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा ।

HOW TO APPLY विशेष शिक्षा सहायता योजना (Vishesh Shiksha Sahayata Yojna)

इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी श्रमिक व्यक्ति जिनके पास में श्रमिक पंजीयन है वे इस योजना के लिए OFFLINE माध्यम से जिले के श्रम कार्यालय में जाकर के आवेदन समस्त दस्तावेजों के साथ में प्रस्तुत कर सकता है । अथवा ऑनलाइन माध्यम में भी विशेष शिक्षा सहायता योजना (Vishesh Shiksha Sahayata Yojna) योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है । इसका OFFICIAL वेबसाइट है ये है https://cglabour.nic.in/ShramAyuktHome.aspx में आवेदन पस्तुत किया जा सकता है या किसी भी चॉइस सेंटर में जाकर के इस योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है ।

विशेष शिक्षा सहायता योजना (Vishesh Shiksha Sahayata Yojna) DOCUMANT

विशेष शिक्षा सहायता योजना (Vishesh Shiksha Sahayata Yojna) में ऑनलाइन प्रस्तुत करने के लिए कुछ डॉक्युमेंट HAI जो इस प्रकार से है :-

  • पहचान पत्र,
  • आधार कार्ड,
  • पंजीयन कार्ड,
  • आवेदन प्रमाण पत्र,
  • एक रगीन फोटो,
  • पासबुक,
  • पते का प्रमाण पात्र,
  • जाती,
  • निवेश प्रमाण पत्र।

Leave a Comment