JSW Group Companies list | जेएसडब्लू ग्रुप हिंदी में

JSW Group Companies list

JSW Group companies list, founder, net worth, profile, by market cap, team, by revenue, valuation, ceo, chairman, In hindi.

जेएसडब्लू ग्रुप की स्थापना 1982 में तब हुई जब जिंदल ने पिरामल स्टील के जरिये महारष्ट्र में एक री-रोलिंग मिल को खरीद लिया था, और उसके बाद उसका नाम बदल कर जिंदल आयरन एंड स्टील कंपनी (JISCO) कर दिया। JSW ग्रुप का मुख्य ऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र में है और कंपनी के मुख्य संचालन सज्जन जिंदल है। जे एस डब्लू ग्रुप ओ.पी.जिंदल समूह का एक हिस्सा है। आज इस आर्टिकल में हम JSW Group Companies list के बारे में देखेंगे।

JSW Group Companies list

जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel details in hindi)

जेएसडब्लू  स्टील के फाउंडर सज्जन जिंदल को मैन ऑफ़ स्टील कहा  जाता है, सज्जन जिंदल देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी जिंदल स्टील वर्कस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर है

जेएसडब्लू ग्रुप की जिंदाल स्टील जो वर्ल्ड में 1 करोड़ टन सालाना स्टील प्रोड्यूस करने वाली भारत की पहली कंपनी है, यह भारत की सबसे तेज आगे बढ़ाने वाली स्टील कंपनी है। 1996 में देश की पहेली कोरेक्स फरनेस यूनिट बनाई गई और दो साल के अंदर यह चालू भी हो गई।

कोरेक्स यूनिट वह यूनिट होती है जिसमे जब स्टील प्रोडूस किया जाता है तोह पोलुशन बहोत कम होता है। JSW में पहेला ऑक्ससीजन प्लांट 1999 में लगाया गया, इस कंपनी से निकलने वाला waste सीमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है जिसके लिए एक अलग  से सीमेंट प्लांट है।

यह भारत की पहेली स्टील कंपनी है जिसने टोटल इंटीग्रेटेड रिसोर्स प्लानिंग सोलुशन के तहत काम किया,  JSW के स्टील प्लांट में हर दिन 500 टन स्टील बनता है।

नाम जेएसडब्लू स्टील ( JSW Steel )
शुरुवात की तारीख 1982
मुख्यलोग सज्जन जिंदल ( Chairman )
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 500228 , NSE : JSWSTEEL
राजस्व (Revenue) ₹166,990करोड (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹211,078करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ ₹4,139 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालिक JSW Group
वेबसाइट www.jswsteel.in

 

जेएसडब्लू एनर्जी (JSW Energy details in hindi)

जेएसडब्लू एनर्जी तैयार करने वाली भारतीय कंपनी है, इस कंपनी की शुरुवात 1994 में हुई। यह कंपनी अभी 6,677 मेगा वाट इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करती है। इस एनर्जी को Toranagallu के अलावा महाराष्ट्र तक सप्लाई किया जाता है। इसमें 1,391 मेगा वाट जलविद्युत (hydroelectricity), 3,158 मेगा वाट Thermal Power, 667 मेगा वाट solar power, और 1,461 पवन(wind) शामिल है।

  • रत्नगिरी पावर :- यह प्लांट महाराष्ट्र में रत्नागिरी जिले के नज़दीक नांदीवाड़े गांव में है। यह प्लांट को 2007 में शुरू किया गया था जिसमे 300MW  के 4 यूनिट है।
  • बाड़मेर पावर प्लांट :- बाड़मेर प्लांट राजस्थान में बाड़मेर जिले के भद्रेश गांव में है। जिसमे 135MW के 8 यूनिट टोटल 1080 MW है।
  • विजय नगर :- यह प्लांट विजय नगर कर्नाटक में है जिसे 2 यूनिट में बांटा गया है जिसकी कैपेसिटी 860 MW है।
नाम जेएसडब्लू एनर्जी ( JSW Energy )
शुरुवात की तारीख 1994
मुख्यलोग सज्जन जिंदल (MD) , प्रशांत जैन (Joint MD & CEO)
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 533148 , NSE : JSWENERGY
राजस्व (Revenue) ₹10,867करोड (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹48,741करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ ₹18,734 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालिक JSW Group
वेबसाइट www.jsw.in

 

जेएसडब्लू सीमेंट (JSW Cement Company details)

जेएसडब्लू सीमेंट एक भारतीय सीमेंट व कंस्ट्रक्शन केमिकल तैयार करने वाली कंपनी है। इनकी करेंट कैपेसिटी 19 MTPA है, और मैनुफेक्चर यूनिट नंदयाल आंध्र प्रदेश, विजयनगर कर्नाटक, महाराष्ट्र, जयपुर में है। यह कंपनी ग्रानुलेटेड ब्लास्ट, प्लास्टर, वॉटर प्रोफ़िंग कंपाउंड, furnace slag, पोर्टलैंड सीमेंट तैयार करती है।

जेएसडब्लू डिफेंस एंड एयरोस्पेस (JSW Defence and Aerospace in hindi)

जेएसडब्लू डिफेंस एंड एयरोस्पेस की शुरुवात 2024 में Gecko Motor Private Ltd में अपनी 51% हिसे दारी हासिल करने के बाद हुई। इस कंपनी को 250 करोड़ में 96 Mobility वाहन (SMV) बनाने के लिए डिफेन्स मिनिस्टर द्वारा कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। इस व्हीकल की डिलीवरी जून 2024 में शुरू होंगी, इसका निर्माण काम चंडीगढ़ में किया जा रहा है।

वन प्लेटफार्म (JSW One Platforms in hindi)

वन प्लेटफार्म जिसे 2021 में शुरू किया गया जिसमे दो institutions शामिल है, JSW One MSME और JSW One Homes। One MSME जो एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसे steel, industrial materials, welding material, TMT बारस और सीमेंट ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। JSW One Home इसके जरिये रियल स्टेट कंपनी और बिल्डरों के लिए एक एंड टू एंड घर बिल्डिंग के लिए सलूशन देता है।

जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (JSW Infrastructure details in hindi)

जेएसडब्लू  इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जो इंडिया में पोर्ट्स और टर्मिनल को मैनेज और ऑपरेट करता है। यह कंपनी कही प्रकार के कार्गो संभालती है, जिनमे Break bulk, liquid bulk, gas, dry bulk, और कंटेनर शामिल है। इसके साथ साथ cargo handling, storage solution और end to end logistics जैसे सर्विस प्रदान करती है।

JSW Group Assistant Companies list | सहायक कंपनी 

  • JSW Steel
  • JSW Energy
  • JSW Ispat Special Products LimitedJSW Venture
  • JSW Cement
  • JSW One Platform
  • JSW infrastructure
  • JSW Solution
  • JSW Paints
  • JSW Praxair Oxygen
  • JSW Venture
  • JSW Holding
  • JSW Realty
  • JSW Sports
  • MG Motor India

FAQ

जेएसडब्ल्यू कौन सी कंपनी है?

जेएसडब्ल्यू इंडिया की सबसे बड़ी steel की कंपनी है, इसके साथ साथ यह कंपनीं एनर्जी व सीमेंट का भी निर्माण करती है।

इसे पढ़े :- Aditya Birla Group Companies list

1 thought on “JSW Group Companies list | जेएसडब्लू ग्रुप हिंदी में”

Leave a Comment