Bajaj Group of Companies List | बजाज ग्रुप की कितनी कंपनी है?

Bajaj Group of Companies List

Bajaj group of companies list, founder, net worth, market cap, revenue, ceo, chairman, in hindi.

बजाज ग्रुप सन 1926 में जमनालाल बजाज ने शुरू किया ,इस ग्रुप का व्यापर देश के हर क्षेत्र में है। इनके 2 wheelers और 3 wheelers वाहन दुनिया के 4th सबसे बड़ी कंपनी में से एक है, इस ग्रुप के 40 से ज्यादा कंपनीया है। Kamalnayan Bajaj, Jamnalal’s के बड़े बेटे है इन्होने Cambridge University से अपनी पढाई की और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाया, और इस कंपनी का सालाना टर्न ओवर 280 अरब से भी ज्यादा है। आज इस आर्टिकल के हम जानेगे  Bajaj Group Of Companies के List के बारे में पूरी डिटेल्स में वह भी in hindi में।

Bajaj Group of Companies List

बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto details in hindi)

bajaj Auto Limited यह कंपनी two-wheeler and three wheelers वाहनों का निर्माण करती है। इस कंपनी की सुरुवात Jamnalal Bajaj ने 1945 M/S Bachraj Trading Corporation के नाम से की थी। इस कंपनी को हिंदुस्तान में 1959 में two wheeler &three wheelers बनाने का लाइसेंस मिला था। फिर इस कंपनी ने 1 साल बाद इस का नाम Bajaj Auto Ltd रखा।

बजाज ऑटो लिमिटेड के 4 मैनुफैक्चर प्लांट है जो वालुज (बॉक्सर,डिस्कवर ,सी टी ,पल्सर ,पैसेंजर कॅरियर ), आकुर्डी/चाकन (चेतक ), पंतनगर (सी टी, प्लेटिना और पल्सर ).  इस कंपनी को 2008 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड किया है।

बिज़नेस के भाग :

मोटरसाइकल : यह कंपनी 100CC, 125CC, 150CC इंजन के गाड़िया  जिनमे Platina, CT, Dominar, Avenger और Pulsar शामिल है इसे  manufacture और Sell करती है।

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर : इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर से यह कंपनी काफी अच्छा revenue जनरेट करती है इसमें शामिल प्रोडक्ट है Qute, RE,Maxima X Wide, Maxima Z,Maxima C .

नाम बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Limited)
शुरुवात की तारीख 29 नवंबर 1945
फाउंडर जमनालाल बजाज
मुख्य लोग राजीव बजाज (चेयरमैन) & (MD)
मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 532977, NSE : BAJAJ-AUTO
राजस्व (Revenue) ₹34,428 करोड (वित्त वर्ष2022)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹35,111 करोड़ (वित्त वर्ष2022)
नेटवर्थ ₹5,586 करोड़ (वित्त वर्ष2022)
मालिक Bajaj Group
वेबसाइट bajajauto.com

 

बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj finance in hindi)

Bajaj Finance Limited (BFL)  की शुरुवात 25 मार्च 1987 को हुई।बजाज फाइनेंस इंडिया की Non-Banking फाइनेंसियल कंपनी है। यह कंपनी कस्टमर्स को नई two wheeler और three wheeler व्हीकल पर लोन और पर्सनल लोन देती है। इस कंपनी ने सितम्बर 2010 में अपना नाम Bajaj Auto Finance से बदल कर Bajaj Finance Limited रख दिया।

Bajaj Finance Limited के बिज़नेस कुछ इस प्रकार है

EMI कार्ड्स, होम लोन्स, गोलड लोन, फाइनेंस, लोन्स अगेंस सिक्योरिटी, हाउसिंग फाइनेंस और ग्रामीण एरिया में लोन देना।

नाम बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited)
शुरुवात की तारीख 25 मार्च1987
फाउंडर राहुल बजाज
मुख्य लोग संजीव बजाज (MD)
मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 500034, NSE : BAJFINANCE
राजस्व (Revenue) ₹13,382 करोड (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹290,264 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ ₹3,551 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालिक Bajaj Finserv
वेबसाइट www.bajajhousingfinance.in

 

बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj finserv in hindi)

Bajaj Finserv Limited (BFS) जो बजाज ग्रुप की एक होल्डिंग कंपनी है, जो बहोत सी सेवाएं प्रदान करती है

Loans : यह कंपनी कही प्रकार के लोन्स ऑफर करती है जिनमे Personal loan, Business loans, Home loans, insta personal loans, loan for doctors और CA .

EMI Cards : बजाज फिनसर्व अपने कस्टमर को Insta EMI card प्रदान करती है जिस के जरिया कस्टमर टू व्हीलर, फैशन प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और भी कुछ EMI द्वारा 60 महीने में बिना इंट्रेस्ट के चूका सकता है।

Insurance : यह कंपनी कही प्रकार के इन्शुरन्स भी प्रोवाइड करती है जिसमे बाइक इन्शुरन्स, कार इन्शुरन्स, हेल्थ इन्शुरन्स शामिल है।

नाम बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Limited)
शुरुवात की तारीख May 2007
फाउंडर जमनालाल बजाज
मुख्य लोग संजीव बजाज (Chairman) & (MD)
मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE :532978 , NSE : BAJAJFINSV
राजस्व (Revenue) ₹82,072 करोड (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹405,509 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ ₹12,208 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालिक Bajaj Group
वेबसाइट www.bajajfinserv.in

 

बजाज कंज्युमर केयर (Bajaj Consumer Products)

Bajaj Consumer Care Ltd यह बजाज ग्रुप की एक सहायक कंपनी है, इस कंपनी को स्थापित Jamnalal bajaj ने सन 1930 को की। यह एक FMCG कंपनी है और शिशिर बजाज कंपनी का एक हिस्सा है।

बजाज कंज्युमर इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी हेयर ऑइल प्रोडक्शन कंपनी है। इस कंपनी उत्पादन  शामिल है बजाज आमला हेयर ऑइल, प्योर कोकोनट ऑइल, सरसों आमला हेयर ऑइल, और बजाज कोको ओनियन हेयर ऑइल जिसके ब्रांड अम्बैसेडर के लिए बजाज ने किआरा अडवाणी को रखा है.

नाम बजाज कंज्युमर केयर(Bajaj Consumer Care)
शुरुवात की तारीख 1930
फाउंडर जमनालाल बजाज
मुख्य लोग जयदीप नान्दी (MD)
मुख्यालय अँधेरी, मुंबई
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 533229, NSE : BAJAJCON
मालिक Bajaj Group
वेबसाइट www.bajajconsumercare.com

 

बजाज हिन्दुस्थान शुगर (Bajaj Hindusthan sugar in hindi)

Bajaj Hindusthan Sugar Limited जिसे 23 नवंबर 1931 को Jamnalal Bajaj ने शुरू किया। यह कंपनी एशिया की नंबर 1 और वर्ल्ड की 4 इंटीग्रेटेड शुगर कंपनी है।

इस कंपनी की की शुगर तैयार करने की कैपेसिटी 136,000 tonnes प्रति दिन है और 800 किलोलीटर प्रति दिन अलकोहल अर्क खींचना है। बजाज हिंदुस्तान के देश में 14 शुगर प्लांट्स है जो के भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित है।

नाम बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड (Bajaj sugar)
शुरुवात की तारीख 23 नवंबर 1931
फाउंडर जमनालाल बजाज
मुख्य लोग खुशाग्रा बजाज (Chairman)
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE :500032, NSE : BAJAJHIND
मालिक Bajaj Group
वेबसाइट www.bajajhindusthan.com

 

बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bajaj Electricals)

Bajaj Electricals Limited यह भी बजाज ग्रुप का एक हिस्सा है, जो FMEG कंपनी है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट manufacturing कंपनी है जो के मुंबई महाराष्ट्र में स्तिथ है। इस कंपनी के manufacturing प्रोडक्ट लिस्ट में शामिल है Bajaj fan, lighting, home appliances. इस कंपनी का पहेले नाम Radio Lamp Works Limited था जिसे 1960 में बदल कर Bajaj Electricals Limited कर दिया गया।

नाम बजाज इलेक्ट्रिकल (Bajaj Electricals)
शुरुवात की तारीख 14 जुलाई 1938
फाउंडर कमलनयन बजाज
मुख्य लोग शेखर बजाज (Chairman) , अनुज पोडार (CEO)
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 500031, NSE : BAJAJELEC
मालिक Bajaj Group
वेबसाइट www.bajajelectricals.com

 

मुकंद लिमिटेड (Mukand Limited Company profile)

Mukand Limited इंडिया की स्टेनलेस स्टील, एलाय स्टील manufacture कंपनी है जिसमे स्टील प्रोडक्ट स्टील कास्टिंग, स्टील स्ट्रक्चरल और क्रेन मशीनरी प्रोडक्ट तैयार किये जाते है। इस कंपनी की शुरुवात 1929 लाहौर में Seth Mukand Lal ने की थी फिर 1937 बजाज ग्रुप ने इसे aquire कर लिया और इसे मुंबई शिफ्ट करदिया।

नाम मुकंद लिमिटेड (Mukand Limited)
शुरुवात की तारीख 1929
फाउंडर सेठ मुकंद लाल
मुख्य लोग नीरज बजाज  (Chairman)
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 500460, NSE : MUKANDLTD
मालिक Bajaj Group
वेबसाइट www.mukand.com

 

FAQ

बजाज किस प्रकार की कंपनी है?

बजाज एक ऑटो लिमिटेड मल्टिनैशनल ऑटोमोटिव manufacture कंपनी है। यह कंपनी स्कूटर, ऑटो रिक्शा, व मोटरसाइकिल बनाती है।

Read also:- D Dream Company details 

Leave a Comment