D dream Company Details in Hindi

D dream Company Details in Hindi

क्या आप भी Ddream Company के बारे में जानना चाहते है ? तोह आप बिलकुल सही जगह पर है। आज हम इस आर्टिकल में D dream Company details in hindi में आपको पूरी जानकारी देने वाले है।

D dream Company जिसका पूरा नाम Ddream Trade & marketing solution pvt Ltd है। यह कंपनी आज के दौर में एक लीडिंग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसे संकल्प रावत और पलक बुधवानी ने मिल कर 02 Sep 2021 में शुरू किया था। इस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित है।

D dream Company details in hindi

D Dream कंपनी क्या है?

D Dream कंपनी जोकि एक Product Bassed Network Marketing Company है, जो मुख्य तौर पर महिलाओं के देखभाल (Women Care), और Shampo, Facial Kit, Health Product सेल करते है। इस कंपनी का दावा है के इनके प्रोडक्ट 100% Chemical free होते है।

 

D Dream कंपनी प्रोफाइल

नाम Ddream Trade & Marketing Solution Private LTD
संचालक संकल्प रावत & पलक बुधवानी
मुख्य कार्यालय फ़रीदाबाद, हरयाणा
संस्थापन की तारीख 02-09-2021
कॉर्पोरेट पहचान संख्या (CIN No) U51909HR2021PTC097387
PAN No AAICD7188H
GST No 06AAICD7118HIZA
पंजीकरण संख्या 97387
कस्टमर केयर नंबर +919821512543
वेबसाइट www.myddream.com

 

Ddream कंपनी में ID Activate कैसे करे

D dream कंपनी ID को Activate करने के लिए यहां पर चार पैकेजेस दिए गए है जिसे आप नीचे दिए गए टेबल पर देख सकते है।

  • PV (Purchase Value) यानि की आपको उतने रूपये का सामान लेना होगा।
  • Daily Capping यानि रोज़ाना उतने की income की जा सकती है। उदहारण के तौर पर अगर आप Gold Package पर Daily Capping Rs.1500 की है यानि जो Gold Package लेगा वोह रोजाना 1500 की इनकम करेंगा।
Package PV Daily Capping
Bronze 300 Rs.1500
Gold 600 Rs.3000
Platinium 900 Rs.4500
Diamond 1200 Rs.6000

 

Ddream कंपनी बिज़नेस प्लान

जैसे ही आप इस कंपनी के साथ जुड जाते है तो आपको यहा से मिलती है Different Type की इनकम। जिनमे रिटेल प्रॉफिट, मैचिंग इंसेंटिव और डायमंड शामिल है।

रिटेल प्रॉफिट (Retail Profit)

यहां पर ड्रीम ऑफर करता है आपको Retail Profit margin जो कि आप ले सकते हैं काफी आसानी से। यहां पर अगर हम इसके कंप्लीट कॉन्सेप्ट के बारे में जानते हैं तो यदि आप इस बिजनेस से ना जुड़ते हुए सिर्फ और सिर्फ प्रोडक्ट अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए लेना चाहते हैं तो भी आप यहां से एक बहोत ही अच्छा मार्जिन हासिल कर सकते हैं।

यदि हम इसको Completely एक example की मदद से समझते हैं तो यदि किसी प्रोडक्ट की MRP है ₹1250 की तोह वह आपको सिर्फ और सिर्फ ₹1,100 में मिलेगा। यानी कि ₹150 का Clear margin आप यहां से ले सकते हैं आपके रिटेल प्रॉफिट के रूप में।

 

मैचिंग इंसेंटिव (Matching Incentive)

मैचिंग इंसेंटिव अगर आप लेना चाहते हैं तो उसके लिए सिर्फ और सिर्फ आपके जो Left side है उसको आपको Right side के साथ Match करना है। यानी कि यहां पर आपके Left और Right में जब Particular Point वैल्यू मैच होती है तो यहां पर आप इस Matching Incentive को लेने के लिए Eligible हो जाते हैं। आप यहां पर स्टार्टिंग कर सकते हैं मिनिमम 300PV Purchasing से और इसके अलावा आप 1200 PV तक की Matching Incentive का बेनिफिट ले सकते हैं। आप इस Purchasing को ले सकते हैं या तो Multiple Purchases या फिर Single Purchase के अकॉर्डिंग अपने बेनिफिट से।

d dream company details in hindi

डायमंड (Diamond)

यहां पर आप Diamond में अपनी एंट्री ले सकते हैं सिर्फ ₹4,400 से जिसमें से हमने Retail Profit को लेस किया हुआ है। अब यहां पर आपको मिलते हैं 1200 PV और यहां पर जो Daily Capping है वो होती है Rs.6000 रुपए की।

यहां पर हम इसके तीन लेवल कंप्लीट समझने वाले हैं।

  • यहां पर सबसे पहले यदि आप अपने Left में 1200 PV और अपने Right में 1200 PV मैच कर देते हैं तो आपको यहां पर मिलते हैं Total 1200 .
  • इसके बाद आपके Left में जो Person है अगर वो अपने Left Right में 1200 PV और आपके Right के Person भी अपने Left Right में 1200 PV की मैचिंग कंप्लीट करते हैं तो इसलिए आपको मिलते हैं पूरे ₹
  • इसी प्रोसेस को Continue करते है तोह, यह Members भी अपने left और right में 1200 PV मैचिंग कंप्लीट कर देते है तोह यहां पर इस बार आपको मिलते है पुरे ₹4800 . इसी प्रकार यहा पर आपकी टोटल इनकम हो चुकी है पुरे ₹8400.

d dream company details in hindi

यहां पर आपकी Team income है 12,000 हज़ार रुपए की। Weakly income Rs.42,000, Monthly income Rs.1,80,000, Yearly income Rs.21,60,000.

 

वीकली पेआउट (Weekly Payout)

  • जिसमें एक Bronze entry Right में और एक Entry Left में होना नेसेसरी है, आपका First Time Payout लेने के लिए.
  • यहां पर Minimum ₹500 का Balance रिक्वायर्ड है जिस से कि आप Transfer कर सके अपने बैंक अकाउंट में।
  • Ddream में Monday को होती क्लोजिंग और Wednesday को
  • 5% TDS, 5% wallet amount और 5% Admin charges का यहां पर डिडक्शन वैल्यू है।

 

Ddream Company Benefits

  • यहां पर आप Maximum मार्केट को बहुत ही कम समय में कवर कर सकते हैं।
  • यहां पर आपको मिलता है एक बहुत ही बेहतरीन support system.
  • साथ ही साथ इनकम आप इंजॉय कर सकते हैं Unlimited Date तक।
  • इनके पास कोई level condition नहीं है, कोई maintenance condition नहीं है।
  • साथ ही साथ यहां पर Equal income distribution किया जाता है।

 

D Dream Company Products list details in hindi

  • हल्दी चंदन फेस वॉश
  • टी ट्री फेस वॉश
  • Green Apple शैंपू
  • Hair Fall शैंपू
  • एंटी-रिंकल फेशियल किट
  • Anti Addiction Drops
  • हेल्थ मैक्स कैप्सूल
  • एक्टिटॉक्स कैप्सूल
  • वजन घटाने के कैप्सूल

Read Also:- YTM Company details