Bank Nifty Nifty kya hai

Bank Nifty Nifty kya hai

अगर आप भी शेयर बाजार से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तोह आपको सबसे पहेले यह जानना होंगा के यह Bank Nifty kya hai और बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग  कैसे करते है ? तोह आज हम इस आर्टिकल में जानेगे के Bank Nifty Kya Hota Hai? इसकी शुरुवात कब हुई ,इसमें कितनी कंपनी है और इसकी एक्सपायरी कब होती है, सब कुछ डिटेल में जानेगे।

Bank Nifty Nifty kya hai

Bank Nifty क्या है? (Bank Nifty kya hai)

बैंक निफ्टी एक Financial सेक्टर का इंडेक्स है जिसमें इंडिया के 12 सबसे बड़े बैंक को चुना जाता है । इसे निफ्टी 50 के द्वारा मैनेज किया जाता है.Bank Nifty  को देख कर हम यह पता लगा सकते के आज बाजार किस तरफ जा सकता है अगर बैंक सेक्टर में मजबूती दिखाए दिए तोह हम यह कहे सकते हे के आज बाजार ऊपर जाने के चांसेस है, उसी तरह बैंक स्टोक लाल निशान के साथ निचे जाते दिख रहे तोह इसका मतलब है आज बाज़ार निचे के की तरफ जायेंगा।

Introduction to Bank Nifty (बैंक निफ़्टी का परिचय)

बैंक निफ्टी एक ब्रॉड बेंचमार्क है जिसमें प्राइवेट व गवर्नमेंट बैंकों के शेयर्स को शामिल किया गया हैं, यह भारतीय शेयर बाजार में सबसे लिक्विड और प्रमुख निवेश इंस्ट्रुमेंट माना जाता है।

बैंक निफ्टी निफ्टी 50 के सदस्यों के मध्य से बैंकों के स्टॉक्स को Represent करता है। यह इंडियन रिवर्सल्स लिमिटेड (IRL) के द्वारा मैनेज और बैंकिंग, financial सेवाएं, व अन्य फाइनेंनसियल क्षेत्रों के लिए मार्किट ट्रेंड और भावी दिशाएँ दर्शाता है।

Bank Nifty की शुरुआत कब और कैसे हुई?

बैंक निफ्टी की शुरुआत 27 June 2003 को हुई, और इसी दिन से बैंक निफ्टी बाजार में ट्रेड होने लगी। और बैंक सेक्टर के स्टॉक्स पर निर्भर होने वाला यह इंडेक्स निवेशकों को financial बाजार के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। और साथ ही बैंक निफ्टी को बनाना इसी लिए जरुरी था के बैंक सेक्टर को  मज़बूत करना और आगे बढ़ाना।

बैंक निफ़्टी में कितनी कंपनी है (Bank nifty Bank list)  

बैंक निफ़्टी में देश के सबसे बड़े भरोसे मंद 12 बैंक शामिल है। जोके नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में एक लिस्टेड 12 बैंको का एक ग्रुप है। 

Bank Nifty बैंक शेयर लिस्ट

  • HDFC Bank Ltd
  • Kotak Mahindra Bank Ltd
  • ICICI Bank Ltd
  • Axis Bank Ltd
  • Au Small Finance Bank Ltd
  • State Bank Of India
  • Bandhan Bank Ltd
  • Bank Of Baroda
  • The Federal Bank Ltd
  • IDFC First Bank Ltd
  • Punjab National Bank 
  • IndusInd Bank Ltd

बैंक निफ़्टी में किन बैंको को लिया जाता है? Which banks are included in bank nifty

  1. बैंक निफ्टी में उस बैंक को लिया जाता है जिसका Market Cap ज्यादा है और जिसका मार्किट Cap ज्यादा होंगा वोह बैंक निफ़्टी इंडेक्स में ऊपर होंगी।
  2. बैंक का हेड ऑफिस, व ब्रांच ऑफिस का स्थापना भारत में ही होना चाहिए।
  3. बैंको का weightage percentage निफ़्टी और सेंसेक्स क्या रेट है यह देखा जाता है। जैसे HDFC बैंक का weightage percentage 10.6% और बैंक निफ़्टी इंडेक्स के अंदर नंबर 1 पर आता है। और ICICI बैंक का weightage percentage 5.25% और Kotak बैंक का 59% है।

बैंक निफ़्टी लॉट साइज लिमिट Bank nifty lot size limit

बैंक निफ्टी में ट्रेड करने के लिए कम से कम 1 लोट होना होता है जिसमे 15 शेयर होते है और बैंक निफ़्टी में लोट साइज़ लिमिट ज्यादा से ज्यादा 900 लोट की है।

बैंक निफ्टी की एक्सपायरी कब होती है? Bank Nifty expiry day

निशानी

बैंक निफ्टी

एक्सपायरी

वीकली व मंथली

एक्सपायरी का दिन

(Monthly) मंथली ख़तम होने वाले कॉन्ट्रैक्ट महीने के आखरी शुक्रवार को समाप्त होते है.

(Weekly) समाप्त होने वाले कॉन्ट्रैक्ट हफ्ते के गुरुवार को समाप्त होते है. 

शुक्रवार को किसी कारन मार्किट बंद रहेता है तोह शुक्रवार के एक दिन पहिले एक्सपायरी होंगी।

 

ऑप्शन चैन को कैसे समझें? (Option chain ko kaise samjhe)

  • ऑप्शन चैन इसका मुख्य काम भविष्य में शेयर मार्किट में होने वाले उतार चढाव का अनुमान लगाने में मदद देता है।
  • ऑप्शन चैन को समझने ने के लिए आपको NSE की वेबसाइट पर जाना होंगा , यहाँ पर टेबल के फॉर्मेट में आपको डेटा दिखाई देंगा जिसमे एक तरफ काल और दूसरी तरफ पुट का डाटा दिखे गा।
  • इस डाटा के मदद से ट्रेड और बाजार का ट्रेंड पता करने में काफी आसानी होती है, और यहा से आप स्ट्राइक प्राइस, ओपन इंट्रेस्ट, बिड आस्क और किस स्ट्राइक प्राइस पर कितना वॉल्यूम है यह भी पता कर सकते है।
  • ऑप्शन चैन से हम यह समझ सकते है के सेलर्स ने डिलीवरी में अपनी पोजीशन कहा बना राखी है।

बैंक निफ़्टी फ्यूचर  Bank nifty future in hindi

बैंक निफ़्टी फ्यूचर में स्टॉक और इंडेक्स का कॉन्ट्रैक्ट होता है, फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 1 महीने के लिए होता है और महीने के आखरी शुक्रवार को समाप्त होता है।

क्या आप जानते हैं 400 से 500 ऑप्शन के लोट ट्रेड होने के बाद future का 1 लोट ट्रेड होता है, यानी ऑप्शन का वॉल्यूम future के volume के मुकाबले कही सो गुना ज्यादा है।

एक बात यहां और समझ लीजिए के रिटेल निवेशक फ्यूचर ट्रेड करना लगभग बंद कर चुके है, रिटेल निवेशक पूरी तरह ऑप्शन में शिफ्ट हो चुके है। रिटेल निवेशक option trade कर रहे हैं, तोह फ्यूचर के लोट ट्रेड कोन करता है ?

फ्यूचर में ट्रेडिंग पेशेवर ट्रेडर्स कर रहे है और इसीलिए अगर बाजार में एक चार्ट है जिसको आप को जरुर देखना चाहिए रोज़ाना इंट्राडे में देखना चाहिए तोह वह है future का चार्ट क्यों की वही पर स्मार्ट मनी ट्रेड कर रहा है।  

बैंक निफ्टी इंडेक्स में निवेश कैसे करें?

बैंक निफ़्टी इंडेक्स में निवेश करने के लिए हम आपको 5 आसान स्टेप बताते है जिनकी मदद से आप आसानी से बैंक निफ़्टी में निवेश कर सकेगे।

  1. आप इन में से एक ब्रोकरेज चुने Zerodha, Upstox, 5paisa, Angel Broking,
  2. और फिर इनमे अपना डीमैट खाता खोले
  3. अपने बैंक खाते से डीमैट खाते में पैसे add करे
  4. निफ़्टी 50 इंडेक्स में से किसी स्टॉक को चुने
  5. जो स्टॉक आपको खरीदना है उस पर क्लीक करके BUY करे।

Bank Nifty Weightage Stocks | बैंक निफ़्टी Weightage in hindi

बैंक निफ़्टी इंडेक्स में शामिल बैंकिंग स्टॉक का weightage इनकी मुल्य माप के आधार पर निर्धारित करता है। जो इंडेक्स में बैंकिंग स्टॉक का वेटेज वह स्थान बताता है। इस लिस्ट में Bank Nifty के सभी Stocks और इनके weightage डिटेल में दिए गए है।

Name  Industry weightage Market CAP(CR)   P/E      P/B
HDFC BANK LTD Bank-Private 31.03% 11,05,644 18,73 3.81
ICICI BANK LTD Bank-Private 19.67% 7,01,004 16.52 3.17
STATE BANK OF INDIA LTD Bank-Public 15.48% 5,51,809 8.24 1.48
KOTAK MAHINDRA BANK LTD Bank-Private 9.98% 3,55,511 20.59 3.17
AXIS BANK LTD Bank-Private 9.16% 3,26,680 24.5 2.51
BANK OF BARODA Bank-Public 3.32% 1,18,243 6.66 1.11
INDUSIND BANK LTD Bank-Private 3.25% 1,15,948 13.37 2.11
PUNJAB NATIONAL BANK Bank-Public 3.16% 1,12,533 21.09 1.09
IDFC FIRST BANK LTD Bank-Private 1.58% 56,262 18.59 2.18
AU SMALL FINANCE BANK LTD Bank-Private 1.38% 49,305 30.7 4.49
BANDHAN BANK LTD Bank-Private 1.02% 36,149 14.23 1.85
THE FEDERAL BANK LTD Bank-Private 0.97% 34,611 9.04 1.54

 

Read Also:- YTM Company Details

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

  • बैंक निफ़्टी और निफ़्टी 50 में क्या अंतर है ?

        बैंक निफ़्टी में देश के 12 बड़े बैंको को शामिल किया जाता है | और साथ ही निफ़्टी 50 में देश की बड़ी कंपनियों को शामिल किया जाता है।

 

  • बैंक निफ्टी का ट्रेंड कैसे पता करें ?

        बैंक निफ्टी का ट्रेंड पता करने के लिए हमें टेक्निकल एनेलीसिस की हेल्प लेनी होती है.टेक्निकल एनेलीसिस एक बहेतरीन इंस्टूमेंट है इसके इस्तेमाल से हम बैंक निफ्टी के ट्रेंड का पता कर सकते है।

2 thoughts on “Bank Nifty Nifty kya hai”

Leave a Comment