Gautam Adani Company list |अडानी की कितनी कंपनिया है?

Gautam Adani Company list

Adani Group इस कंपनी ने पूरी दुनिया भर में सब को हैरान कर रखा है। यह कंपनी आज के दौर में आसमान छू रही है अडानी ग्रुप इंडिया की सबसे बड़ी थर्ड इंडस्ट्री बन चुकी है। जिसने 2 hundred billion डॉलर का मार्किट कैप क्रास कर लिए है टाटा और रिलायंस इंडस्ट्री के बाद।अडानी ग्रुप कंपनी के owner गौतम अडानी जो वर्ल्ड के 6th richest person के list में आते है।

आज हम इस आर्टिकल में Gautam Adani Company list के बारे में डिटेल्स में जाने गे।

Gautam Adani Company list

Adani Enterprises(अडानी एंटरप्राइजेज)

अडानी इंटरप्राइजेज इस कंपनी को गौतम अडानी ने 2 मार्च 1993 में शुरू किया था, यह अडानी ग्रुप में सबसे ज्यादा revenue जनरेट करती है।

यह कंपनी बहोत सी सर्विस प्रोवाइड करती है और उस से पैसा कमाती है जैसे की mining, airport ऑपरेशन, food प्रोसेसिंग, Road infrastructure, सोलर सिस्टम manufacturing, इस के अलावा Data center, water infrastructure,  Aero space,और एक महत्पूर्ण बिज़नेस जोके Defence का जहा हतियार बनाते है, और साथ ही रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और Hydro carbon expo का business करते है।

( Company Profile )

नाम अडानी इंटरप्राइजेज ( Adani Enterprises )
शुरुवात की तारीख 2 मार्च 1993
फाउंडर गौतम अडानी
मुख्य लोग गौतम अडानी (चेयरमैन) , राजेश अडानी (MD)
स्टॉक एक्सचेंज BSE :512599 , NSE :ADANIENT
मार्किट कैप (Market Cap)  ₹3,80,071 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹ 1,38,175 करोड़ (वित्त वर्ष 2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹1,41,487 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ (Net worth) ₹37,890 करोड़ (वित्त वर्ष 2023 )
मालिक अडानी ग्रुप
वेबसाइट www.adanienterprises.com

 

Adani Power (अडानी पावर)

Adani Power इंडिया की सबसे बड़ी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है. यह कंपनी इलेक्ट्रिसिटी generate करने का काम करती है इस कंपनी में wind और hydropower प्लांट से electricity gnenerate करके इसे सेल करती है।

इस कंपनी की बिजली उत्पादक capacity 15,250 मेगावाट है. इस कंपनी के थर्मल पावर प्लांट इंडिया के कही स्टेट में है महाराष्ट्र ,कर्नाटक ,गुजरात ,राजस्थान ,झारखंड ,इनमे शामिल है।

( Company Profile )

नाम अडानी पावर
शुरुवात की तारीख 1996
फाउंडर गौतम अडानी
मुख्य लोग गौतम अडानी (चेयरमैन) , अनिल सरदाना (MD)
मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 533096   NSE : ADANIPOWER
मार्किट कैप (Market Cap) ₹2,13,482 करोड
राजस्व (Revenue) ₹43,041 करोड (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹85,821 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ (Net worth) ₹29,876 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक अडानी ग्रुप
वेबसाइट www.adanipower.com

 

Adani Ports And Logistics

इस कंपनी को गौतम अडानी 26 may 1998 शुरू किया था और इस कंपनी का शार्ट फॉर्म है APSEZ यानि Adani Port Special Economic Zone Limited  है. और यह भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी पोर्ट ऑपरेटिंग कंपनी है और जिसका नेटवर्क सबसे बड़ा है पुरे भारत में logistics के business को simple भाषा में समझे तोह इसक मतलब import export बिज़नेस होता है. यानि की किसी सामान को एक जगह से दूसरी जगह लेजाना चाहे वह Shipping के द्वारा हो या Cargo द्वारा और इसी सर्विस का चार्ज लेना और इसी को कहते है logistics का बिज़नेस।

अडानी पोर्ट्स भारत के कही मुख्य हिसो में है। Adani Ports list

(1) गंगावरम बंदरगाह, Andhra Pradesh (2) कराईकल बंदरगाह, Tamil Nadu (3) कृष्णापट्टनम बंदरगाह, Andhra Pradesh (4) मुंद्रा बंदरगाह, Gujrat
(5) टूना टर्मिनल, Gujrat (6) दहेज बंदरगाह, Gujrat (7) हजीरा बंदरगाह, Gujrat (8) मोरमुगाओ, Goa
(9) विझिजम बंदरगाह, Tamil Nadu (10) दिघी बंदरगाह, Mumbai (11) कट्टूपल्ली बंदरगाह,Tamil Nadu (12) कामराजार बंदरगाह, Chennai

 

( Company Profile )

नाम अडानी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स ( Adani Ports & Logistics )
शुरुवात की तारीख 26 May1998
फाउंडर गौतम अडानी
मुख्य लोग गौतम अडानी (चेयरमैन), करन अडानी(CEO)
मुख्यालय नवरंगपूरा अहमदाबाद, गुजरात
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 532921  , NSE : ADANIPORTS
मार्किट कैप (Market Cap) ₹2,89,199 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹ 22,405 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹1.15 लाख करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ (Net worth) ₹46,922 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक अडानी ग्रुप
वेबसाइट www.adaniports.com

 

Adani Green Energy(अडानी ग्रीन एनर्जी)

अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी को गौतम अडानी ने 2015 में शुरू किया था और आप इसके नाम से जान गए होंगे की यह कंपनी क्या करती है, इस कंपनी में ग्रीन एनर्जी यानि के ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी जैसे सोलर एनर्जी तैयार होती है।

अडानी ग्रीन एनर्जी का सोलर पैनल प्लांट जो वर्ल्ड का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लाट है, यह प्लांट कमोठी तमिलनाडु में स्थित है। इस कंपनी का दावा है 2030 तक 45 Giga Watt तक renewable एनर्जी प्रोडूस करना।

( Company Profile )

नाम अडानी ग्रीन एनर्जी ( Adani Green Energy )
शुरुवात की तारीख 2015
फाउंडर गौतम अडानी
मुख्य लोग गौतम अडानी (चेयरमैन) , विनीत जैन (MD) , अमित सिह(CEO)
मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 541450   , NSE : ADANIGREEN
मार्किट कैप (Market Cap) ₹3,12,149 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹8,633 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹67,361 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ (Net worth) ₹7,350 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक अडानी ग्रुप
वेबसाइट www.adanigreenenergy.com

 

Adani Energy Solutions( अडानी एनर्जी सोलूशन्स )

Adani Power और Adani Green energy यह दो कंपनी मिलकर जो एनर्जी तैयार करती है इसे अडानी एनर्जी सोलूशन्स डिलीवर करने का काम करती है, यानि की यह कंपनी Electricity को बहोत लॉन्ग distance तक ट्रेवल व डिलीवर टावर्स और ट्रांसमिशन के मदद से करती है. यह पूरे इंडिया के सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी डिलीवर करने वाली कंपनी में से एक है जिसका टोटल नेटवर्क 12,200 Circuit KM है और 3,200 Circuit KM अभी अंडर कंस्ट्रक्टशन चल रहा है.

( Company Profile )

नाम अडानी एनर्जी सोलूशन्स ( Adani Energy Solutions )
शुरुवात की तारीख 9 December 2013
फाउंडर गौतम अडानी
मुख्य लोग गौतम अडानी (चेयरमैन) , बिमल दयाल (CEO)
मुख्यालय शांतिग्राम, खोडियार, अहमदाबाद, गुजरात
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 539254  , NSE : ADANIENSOL
मार्किट कैप (Market Cap) ₹1,20,512 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹13,840 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹53,931 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ (Net worth) ₹12,760 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक अडानी ग्रुप
वेबसाइट www.adanienergysolutions.com

 

ACC & Ambuja

ACC & Ambuja यह दोनों अलग अलग कंपनी है लेकिन हमने इन्हे साथ रखा है क्यों के यह दोनों ही Cement की कंपनी है। इस कंपनी को गौतम अडानी ने May 2022 को Acquire किया था 10.5 Billion Dollar में और इसको Acquire करने के बाद अडानी ग्रुप इंडिया की सेकंड सबसे बड़ी सीमेंट बनाने वाली कंपनी बन चुकी है Ultratech Cement के बाद।

( Company Profile )

नाम अंबुजा सीमेंट ( Ambuja Cements )
शुरुवात की तारीख 15 may 2022
मुख्य लोग गौतम अडानी (चेयरमैन), अजय कापुर (CEO)
मुख्यालय मुंबई , महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 500425 , NSE : AMBUJACEM
मार्किट कैप (Market Cap) ₹1,22,792 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹39,674 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹51,721 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ (Net worth) ₹31,698 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक अडानी ग्रुप
वेबसाइट www.ambujacement.com

 

( Company Profile )

नाम ACC Limited
शुरुवात की तारीख 15 may 2022
मुख्य लोग करण अडानी (चेयरमैन), अजय कापुर (CEO)
मुख्यालय मुंबई , महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 500410 , NSE : ACC
मार्किट कैप (Market Cap) ₹50,702 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹22,552 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹20,543 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ (Net worth) ₹14,138 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक अडानी ग्रुप
वेबसाइट www.acclimited.com

 

Adani Wilmar(अडानी विलमार)

Adani Wilmar देश ही नहीं बल्की पुरे एशिया के फास्टेस्ट ग्रोइंग FMCG कंपनी में से एक है। जहा इस कंपनी के Product list में चावल, दाल, तेल, बेसन, आटा, सूजी जैसी चीज़े शामिल है. और साथ ही Fortune ,राग, अवसर, कही सारे फेमस कंपनी भी अडानी विल्मर के ब्रांड है।

( Company Profile )

नाम अडानी विलमार ( Adani Wilmar )
शुरुवात की तारीख  1999
फाउंडर गौतम अडानी
मुख्य लोग गौतम अडानी (चेयरमैन), Angshu Mallick(CEO)
मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 543458 , NSE : AWL
मार्किट कैप (Market Cap) ₹50,213 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹58,446 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹20,979 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ (Net worth) ₹8,165 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक अडानी ग्रुप
वेबसाइट www.adaniwilmar.com

 

Adani Total Gas ( अडानी टोटल गैस )

अडानी टोटल गैस की शुरुवात 5 august 2005 Navrangpura Ahmedabad में हुई, यह कंपनी भारत में CNG व PNG गैस और घरेलू गैस सप्लाई करती है। इस कंपनी के पास अपनी खुद की 6000KM लम्बी गैस की पाइप लाइन है, जिसके जरिये यह देश भर के 1200 से भी ज्यादा इंडस्ट्री यूनिट, 3lakh से भी ज्यादा घरो और 100से ज्यादा comercial unit और 80 से ज्यादा CNG Pump को Gas सप्लाई करती है।

( Company Profile )

नाम  Adani Total Gas ( अडानी टोटल गैस )
शुरुवात की तारीख 2005
फाउंडर गौतम अडानी
मुख्य लोग शैलेश हरिभक्ति (Chairman)
मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात
स्टॉक एक्सचेंज BSE :542066  , NSE : ATGL
मार्किट कैप (Market Cap) ₹1,14,408 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹4,415 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹5,635 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ (Net worth) ₹2,941 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक अडानी ग्रुप
वेबसाइट www.adanigas.com

 

Adani Agri Logistics

Adani Agri Logistics यह कंपनी Food Corporation Of India को अनाज की हैंडलिंग और Transportations, Storage और supply जैसी सर्विस प्रोवाइड करती है.

Adani Agri Logistics यह कंपनी Adani Ports And Logistics का ही एक complimentary बिज़नेस है, पोर्ट्स पर जो Container आते है उन्हें अलग अलग लोकेशन पर पहुँचाना होता है और यही काम अडानी logistics करती है। आपको यह जान कर हैरानी होंगी के अडानी ग्रुप के पास अपनी खुद की एक प्राइवेट 300km तक की एक रेलवे लाइन है जिसका इस्तेमाल इस लोजिस्टिक्स बिज़नेस में किया जाता है.

Adani Defence And Aerospace

अडानी डिफेन्स एंड ऐरोस्पेस यह कंपनी इंडियन आर्मी के लिए हतियार और ड्रोन्स बनाती है। और इसके अलावा यह कंपनी काउंटर ड्रोन्स पर भी काम कर रही है, जिनका इस्तेमाल एयरपोर्ट सिक्योरिटी में किया जाता है। और पिछले कही सालो में अडानी ग्रुप ने इस कंपनी में अपना काफी पैसा इन्वेस्ट किया है. और यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है के इस कंपनी को लेकर Adani Group के Future plan काफी बड़े है।

AdaniConneX (अडानी कोनेक्स X)

AdaniConneX आने वाले कुछ सालो में 1 GW डेटा सेंटर कैपेसिटी के साथ Digital Bharat को बनाने के लिए Adani Group भारत का सबसे बड़ा निजी व बुनियादी टिकाऊ डाटा सेंटर समाधान प्रदान करेगा, जिसमे full-stack, Renewable energy, energy management और साथ ही दुनिया का सबसे बड़ा निजी डेटा सेंटर ऑपरेटर के बीच एक संगठित व्यवसाय है. AdaniConneX का मिशन भारत को Global डेटा सेंटर हब में परिवर्तित करके डिजिटल महत्वाकांक्षाओं को शक्ति देना होंगा.

Adani Foundation

अडानी फाउंडेशन यह एक Non Profitable Organization है, जिसे गौतम अडानी ने अपनी वाइफ प्रीति अडानी के साथ मिल कर 15 january 1996  में शुरूकिया था. और यह फाउंडेशन कही अलग अलग सेक्टर में पैसे डोनेट करते है। जैसे एजुकेशन, हेल्थ केयर ,sustainable libliyot और कम्युनिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर।

अदानी ग्रुप सहायक कंपनियां ( Gautam Adani Subsidiaries Company  list )

Adani Enterprises Subsideries List:

  1. Adani Airport Holding
  2. AdaniConneX
  3. Adani Agri Fresh
  4. Adani Cement
  5. Adani Defence & Aerospace
  6. Adani New Industries
  7. Adani Mining
  8. Adani Road Transport
  9. Adani New Industries
  10. Adani solar
  11. Adani Shipping
  12. Adani Welspun Exploration
  13. Adani Water
  14. Kutch Copper
  15. AMG Media Networks
  16. Adani Wilmar

Adani Green Energy Subsidiaries List:

  1. Prayatna Developers Private Limited
  2. Adani Energy Holding Limited
  3. Adani Green Energy Twenty Three Limited
  4. Kodangal Solar Parks Private Limited
  5. Wind Five Renergy Limited
  6. Adani Renewable Energy Holding Two Limited
  7. Wind One Renergy Privat Limited
  8. Surajkiran Renewable Resources Private Limited
  9. Gaya Solar (Bihar) Privat Limited
  10. Spinal Energy & Infrastructure Limited
  11. Adani Renewable Energy Holding Ten Limited
  12. Adani Renewable Energy Holding Three Limited
  13. Wind Three Renergy Private Limited
  14. Adani Green Energy PTE Limited
  15. Kilaj Solar Maharashtra Private Ltd
  16. Adani Green Limited Restricted Group2
  17. Adani Renewable Energy One Limited
  18. Mahoba Solar UP Private Ltd
  19. Adani Renewable Energy (MH) Limited
  20. Adani Saur Urja (KA) Limited
  21. Adani Green Energy Twenty Eight Limited
  22. Adani Green Energy Thirty Two Limited
  23. Adani Hybrid Energy Jaisalmer Four Ltd
  24. Adani Renewable Energy KA Limited
  25. Duryodhana Developers Private Limited
  26. Adani Green Energy Nine Limited
  27. Adani Green Energy Thirty One Limited
  28. Adani Green Energy (MP) Limited

Adani Ports And Sez Subsidiaries List:

  1. Marine Infrastructure Developer Private Limited
  2. Gangavaram Port Limited
  3. Adani Logistics Limited
  4. Adani International Container Terminal Private Limited
  5. Adani CMA Mundra Terminal Private Limited
  6. The Dhamra Port Company Limited
  7. Shanti Sagar International Dredging Private Limited
  8. The Adani Harbour Services Private Limited
  9. Adani Warehouse Services Pvt Ltd
  10. Hazira Road Infrastructure Private Limited
  11. Haifa Port Company Ltd
  12. Adani Petroleum Terminal Private Limited
  13. Adani Yangon International Terminal Company Limited
  14. Adani Hospitals Mundra Pvt Ltd
  15. Adani Bangladesh Ports Private Limited
  16. Adani Kandla Bulk Terminal Pvt Ltd
  17. Abbot Point Operations Pvt Ltd
  18. Adani Murmugao Port Terminal Pvt Ltd
  19. Adani Ennore Container Terminal Pvt Ltd
  20. Dholera Infrastructure Private Limited
  21. Adinath Polyfills Private Limited
  22. Adani LPG Terminal Private Limited
  23. Adani Vizhinjam Port Private Limited
  24. Adani Agri Logistics (Satna) Ltd
  25. Aqua Desilting Private Limited
  26. Inland Conware Private Ltd
  27. Krishnapatnam Port Company Limited
  28. Adani Food & Agro Processing Park Private Limited
  29. Adani International Terminal Pvt Ltd
  30. Mundra International Gateway Terminal Pvt Ltd
  31. Mundra SEZ Textile & Apparel Park Limited
  32. Adani Abbot Point Terminal Holding Pvt Ltd
  33. Adani Vizag Coal Terminal Pvt Ltd
  34. Hazira Infrastructure Private Limited
  35. Dhamra LNG Terminal Private Limited
  36. Rajasthan Sez Pvt Ltd

Adani Power Subsidiaries List:

  1. Raigarh Energy Generation Limited
  2. Raipur Energen Limited
  3. Adani Power Dahej Limited
  4. Adani Power (Mundra) Limited
  5. Growmore Trade & Investment Private Limited
  6. Adani Power (Overseas) Limited
  7. Pench Thermal Energy MP Limited
  8. Mundra Power Sez Limited
  9. Udupi Power Corporation Limited
  10. Kutch Power Generation Ltd
  11. Adani Power Maharashtra Limited
  12. Adani Power Rajasthan Limited
  13. Adani Power Jharkhand Limited

Adani Transmission Subsidiaries List:

  1. Alipurduar Transmission Limited
  2. Adani Electricity Mumbai Limited
  3. WRSR Power Transmission Limited
  4. Warora-Kurnool Transmission Limited
  5. MP Power Transmission Package-2 Limited
  6. Adani Transmission Step-one Limited
  7. MPSEZ Utilities PVT Ltd
  8. Raipur-Rajnandgaon-Warora Transmission Limited
  9. Hadoti Power Transmission Service Limited
  10. Adani Transmission India Limited
  11. Sipat Transmission Limited
  12. Ghatampur Transmission Limited
  13. Bikaner Khetri Transmission Limited
  14. Obra-C Badaun Transmission Limited
  15. Jam Khambaliya Transco Limited
  16. Adani Electricity Mumbai Infra Limited
  17. Maru Transmission Service Company Limited
  18. Maharashtra Eastern Grid Power Transmission Company Ltd
  19. KEC Bikaner Sikar Transmission Privat Ltd
  20. Adani Transmission Rajasthan Ltd
  21. Raipur Rajnandagaon Warora Transmission Ltd
  22. Sunrays Infra Space Private Limited

Adani Total Gas Subsidiaries List

  1. IndianOil-Adani Gas Pvt Ltd IOAGPL (Joint venture company)
  2. Smartmeters Technologies Private Limited

Adani Wilmar Subsidiaries List:

  1. Awn Agro Private Ltd
  2. K T V Health Food Private Limited
  3. Acalmar Oil & Fats Limited
  4. AWL Edible Oil & Foods Private Limited
  5. Vishakha Polyfab Private Limited

 

Read Also :-

Somany Group Companies List

Indiabulls Group Companies List

FAQ

अडानी की कुल कितनी कंपनी है?

वैसे तोह अडानी ग्रुप के बहोत सी कम्पनिया है लेकिन इनके 6 मुख्य कंपनी है. जिनमे अडानी इंटरप्राइजेज(Adani Enterprises) ,अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas),अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission),अडानी ग्रीन(Adani Green),अडानी पोर्ट(Adani Ports),और अडानी पावर(Adani Power) है।

 

3 thoughts on “Gautam Adani Company list |अडानी की कितनी कंपनिया है?”

Leave a Comment