Mukesh Ambani Company list | Details in hindi

Mukesh Ambani Company list

Mukesh Ambani Group company list, founder, profile, by market cap, net worth, team, by revenue, valuation, ceo, chairman, companies In hindi.

हिंदुस्तान और एशिया के सबसे बड़े रिचेस्ट मैन Mukesh Ambani के पास वैसे तोह बहोत सी कंपनी है लेकिन आज हम इस आर्टिकल में इनके कुछ खास Mukesh Ambani company list के बारे में बात करेंगे।

mukesh ambani company list

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Reliance Industries Limited)

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड Mukesh Ambani Company list में हमने इसे नंबर 1 पर रखा है यह कंपनी रिलायंस ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है। जिसका मुख्य ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है और यह बाज़ार में उपलब्ध कई रिलायंस कंपनियों की एक मुख्य कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत के टॉप कंपनी और शेयर बाजार के निफ्टी 50 इंडेक्स के अंदर आती है और इसका मार्केट कैप सबसे अधिक है। इसकी स्थापना 1958 में धीरूभाई अंबानी ने की।

नाम Reliance Industries Limited
शुरुवात की तारीख 1958
फाउंडर Dhirubhai Ambani
मुख्य लोग Mukesh Ambani (चेयरमैन) & (MD)
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 500325 , NSE : Reliance
राजस्व (Revenue) ₹974,864 करोड (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹1,713,506 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ ₹73,670 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
वेबसाइट www.ril.com

 

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Ltd)

Reliance Jio Infocomm Limited यह एक Telecom कंपनी है और Mukesh Ambani के Company list में 2 नंबर पर आती है जिसकी शुरुवात 15 फरवरी 2007 में अहमदाबाद, गुजरात में हुई। Jio के रूप में यह अपना कारोबार करती है। यह भारत की एक दूरसंचार कंपनी है और रिलायंस समूह की सहायक कंपनी है। Telecom बाजार में इसके आने के बाद, पूरा Telecom बाजार आज बदल गया है। यह कंपनी मोबाइल, Broadband, और 4G 5G जैसी सेवाए देती है।

नाम Reliance Jio Infocomm Limited
शुरुवात की तारीख 15 February 2007
फाउंडर Mukesh Ambani
मुख्य लोग Akash Ambani (चेयरमैन) , Sandip Das(MD)
राजस्व (Revenue) ₹90,287 करोड (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹305,965 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ ₹12,537 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक Reliance Industries
वेबसाइट www.Jio.com

 

नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ( Network 18 )

नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स रिलायंस ग्रुप की मीडिया पर आधारित एक कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। यह मीडिया जगत में कुछ चुने हुए ब्रांडों जैसे कि मनीकंट्रोल.कॉम, नेटवर्क 18 चैनल कलर्स टीवी, नेटवर्क 18 न्यूज, एमटीवी, हिस्ट्री टीवी18 और भी कुछ संचालन करता है।

नाम Network 18
शुरुवात की तारीख टेकओवर 2014
मुख्य लोग Adil Zainulbhai (चेयरमैन) , Rahul Joshi(MD)
राजस्व (Revenue) ₹6,223 करोड (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹9,144 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ ₹16 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक Reliance Industries
वेबसाइट www.nw18.com

 

जिओ प्लेटफॉर्म्स ( Jio Platforms )

Jio Platforms जो के एक Technology कंपनी है, जोके रिलायंस ग्रुप के अंदर आती है और साथ ही रिलायंस जियो इन्फोकॉम की होल्डिंग कंपनी है। Jio Platforms कंपनी में कई इंटरनेशनल कंपनियों ने निवेश किया है जैसे Meta प्लेटफ़ॉर्म, Google, Intel, क्वालकॉम, टीपीजी कैपिटल ,अबू धाबी निवेश प्राधिकरण और भी कही Technical कंपनिया शामिल है।

नाम Jio Platforms
शुरुवात की तारीख 2019
फाउंडर Mukesh Ambani
मुख्य लोग Akash Ambani (चेयरमैन) & (MD)
राजस्व (Revenue) ₹115,099 करोड (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹506,248 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ ₹19,124 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक Reliance Industries
वेबसाइट www.Jio.com

 

रिलायंस रिटेल लिमिटेड( Reliance Retail )

Reliance retail जो के इंडिया की एक खुदरा कंपनी है और यह रिलायंस ग्रुप की एक खुदरा शाखा है। यह कंपनी सुपर मार्किट, हाइपर मार्किट, वेयरहॉउस, ग्रोसरी स्टोर, सुपर स्टोर, कन्वेनिएन्स शॉप जैसी सर्विसेस देती है। और इस कंपनी की मुख्या ईशा अम्बानी है।

नाम Reliance Retail
शुरुवात की तारीख 2006
फाउंडर Mukesh Ambani
मुख्य लोग Mukesh Ambani (चेयरमैन) , Isha Ambani (MD)
राजस्व (Revenue) ₹260,364 करोड (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹168,311 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ ₹9,181 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक Reliance Industries
वेबसाइट www.relianceretail.com

 

रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड( Reliance Petroleum )

रिलायंस पेट्रोलियम गुजरात में एक तेल रिफाइनरी कंपनी है यहाँ पे कच्चे तेल को रीफायन करके उसे पेट्रोल व डीज़ल में बदल दिया जाता है. Reliance Petroleum एक खुदरा पेट्रोलियम कंपनी है। यह रोज़ाना 1.24 मिलियन (Barrel) का प्रोडक्शन करती है। और इनके पुरे भारत में 64,000 के करीब पेट्रोल पंप हो।

नाम Reliance Petroleum
शुरुवात की तारीख 2008
फाउंडर Mukesh Ambani
मुख्य लोग Harish Mehta (CEO)
राजस्व (Revenue) ₹14,869 करोड (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹4,518 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ ₹915 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक Reliance Industries
वेबसाइट www.jiobp.com

 

जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Jio Payment Bank Ltd)

जिओ पेमेंट बैंक जोके एक वर्चुअल बैंक है, जिसे हम अपने मोबाइल से पूरी तरह ऑपरेट कर सकते है। इस वर्चुअल बैंक में अकाउंट खोलने के लिये यदि आपके पास JIO का मोबाइल नंबर नहीं है तोह किसी और कंपनी के मोबाइल नंबर से भी आप इसमें अकाउंट खोल सकते है। और इनके ऑउटलेट भारत के कही सिटी में बहोत जल्द शुरू होने वाले है।

नाम Jio Payment Bank Ltd
शुरुवात की तारीख 3 April 2018
फाउंडर Mukesh Ambani
मुख्य लोग Vivek Bhandari (Chairperson) , Vinod Easwaran (MD)
मालिक Jio Platforms
वेबसाइट www.Jiopaymentsbank.com

 

आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड( Alok Industries )

Alok industries reliance जहा पर कपडा, सूती धागा, रेडीमेड कपडे, और पोलिस्टर कपडे तैयार किये जाते है। इस कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सन 2019 को खरीद लिया था यह कंपनी मुंबई में है।

नाम Alok Industries
शुरुवात की तारीख 1986
फाउंडर Surendra Jiwrajka
मुख्य लोग Ram Rakesh Gaur (CEO)
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 521070 , NSE : ALOKTEXT
राजस्व (Revenue) ₹7,150 करोड (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹7,934 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ ₹209 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक Reliance Industries
वेबसाइट www.alokind.com

 

Just Dial

Just Dial जोके एक लोकल सर्च सर्विस प्रोवाइडर है जो के लोगो को बिना किसी चार्ज के मुफ्त में लोकेशन या किसी भी शॉप या बिज़नेस के Contact No और Adress की डिटेल देता है। Just Dial वह कंपनी है जिसने अपने विज्ञापन के लिए श्री अमिताभ बच्चन को रखा था। इनका मुख्य काम Indiamart की तरह ही है यह पूरे भारत में कारोबारियों  के लिए एक विज्ञापन एजेंसी के तोर पर काम कर रही है। Just Dial को 1 सितंबर, 2021 को रिलायंस ग्रुप ने acquired कर लिया।

Hathway Cable & Datacom Ltd

Hathway जोके भारत में Digital TV और Broadband Internet सेवाए प्रदान करता है। Hathway केबल में रिलायंस ग्रुप ने 5,230 करोड़ में अपनी हिसेदारी खरीदी थी. Jio की शुरुवात होने से पहेले यह एक Independent कंपनी थी। JIOFI के Broadband नेटवर्क को बेहतर करने के लिए रिलायंस ग्रुप ने इसे अक्टूबर 2018 में अपनी बहुमत हिसेदारी खरीद ली थी।

Den Network Limited

Den Network यह कंपनी भी Hatway की तरह भारत में डिजिटल केबल और ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देने वाली एक कंपनी है। इसे 2018 में रिलायंस ग्रुप ने acquired किया था, Den Network Limited कंपनी में रिलायंस ग्रुप ने अपनी 78.62% हिसेदारी हासिल करली है.

Hathway Bhawani Cabletel & Datacom

Hathway Bhawani: Digital Cable TV और साथ ही Broadband Internet सेवाएं देती है। और यह हैथवे भवानी सिनेमा के नाम से फिल्म आधारित एंटरटेनमेंट चैनल भी चलाती है। इसे भी तरह से रिलायंस जियो ऐप्स की डिजिटल उपस्थिति को बढ़ावा देने के लिए खरीद लिया गया।

रिलायंस फाउंडेशन

रिलायंस फाउंडेशन एक Non-profit organization संगठन है जिसकी स्थापना 2010 में मुकेश अम्बानी द्वारा की गई थी। और यह भारत के सबसे बड़े गैर-लाभकारी संगठनों में से एक है। यह निम्नलिखित क्षेत्रों में काम करता है जिसमे ग्रामीण परिवर्तन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी नवीनीकरण, कला, संस्कृति शामिल है।

Also read :-Gautam Adani Company list

FAQ

भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?

भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries )है, इस कंपनी का मार्किट कैप सबसे हाईएस्ट है.

मुकेश अंबानी के पास कितने प्रॉपर्टी है?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी की net worth 10,440 crores USD है.

1 thought on “Mukesh Ambani Company list | Details in hindi”

Leave a Comment