Murugappa Group Companies List |120 साल पुराने मुरुगप्पा ग्रुप के कितने कंपनिया है।

Murugappa Group Companies List

Murugappa group company list, founder, net worth, companies profile, by market cap, team, by revenue, valuation, ceo, chairman, Murugappa group details In hindi.

मुरुगप्पा ग्रुप एक भारतीय इंडस्ट्रीयल ग्रुप है जो कही क्षेत्रों में काम करता है। इस ग्रुप का इतिहास 100 सालो से भी पुराना है, जिसे Dewan Bahadur A.M. ने सन 1900 में इसकी स्थापना की। मुरुगप्पा ग्रुप के पास 28 बिज़नेस है और इनमे 9 कंपनी BSE & NSE पे लिस्टेड है।  मुरुगप्पा ग्रुप बहोत से सेक्टर में काम करता है जिनमे कृषि (चीनी और चाय), ऑटो कॉम्पोनेन्ट मैन्युफैक्चरिंग, साईकिल मैन्युफैक्चरिंग(BSA, Hercules) इत्यादि।इस आर्टिकल में आज हम Murugappa Group Companies List के बारे में डिटेल्स में देखेंगे।

Murugappa Group Companies List details in hindi

 

Cholamandalam Investment & Finance Company

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी एक भारतीय फाइनेंसियल एंड इन्वेस्टमेंट सर्विसेज प्रोवाइड कंपनी है। जिसका मुख्यालय चेन्नई में है और इनके देश में 1029 ब्रांचेस है। यह कंपनी कही प्रकार के सेवाए प्रदान करती है जिनमे फाइनेंसियल एडवाइस, प्रोडक्ट लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, वाहन लोन और अन्य फाइनेंसियल सेवाओं को प्रदान करती है।

(Company Profile)

नाम चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Investment and Finance Company)
शुरुवात की तारीख 1978
मुख्य लोग वेल्लयन सुब्बैयह( Chairman )
मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु
स्टॉक एक्सचेंज BSE :511243, NSE :CHOLAFIN
मार्किट कैप (Market Cap) ₹87,869 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹13,106 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹113,515 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
नेटवर्थ (Net Worth) ₹14,346 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालक Murugappa Group
वेबसाइट www.cholamandalam.com

 

Tube Investments of India Ltd

ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ़ इंडिया यह मुरुगप्पा ग्रुप की एक साईकिल व स्टेइनलेस स्टील के निर्माण में लगी है। इनका कारोबार 1950 के दशक में शुरू हुआ था। कंपनी मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है।

ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ़ इंडिया तरह तरह के व्यापारिक सेगमेंट में विशेषज्ञता रखती है, जिसमे बाईसिकल, व्हीकल के अंश, मॉडर्न मटेरियल्स,  इंजीनियरिंग और मेटल फोर्मिंग, स्टेइनलेस स्टील प्रोडक्ट्स का मैन्युफैक्चरिंग शामिल है।

ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ़ इंडिया के प्रमुख विभाग है :

  • BSA Motors (BSAM)
  • TI Cycles of India (TICI)
  • TI Diamond Chains (TIDC)
  • Tube Products of India (TPI)
  • TI Metal Forming (TIMF)
  • TI TMT Macho
  • Shanti Gears

(Company Profile)

नाम ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ़ इंडिया (Tube Investments Of India)
शुरुवात की तारीख 1950
मुख्य लोग अरुण मुरुगप्पन ( chairman )
मुख्यालय अम्बत्तूर, चेन्नई, तमिलनाडु
स्टॉक एक्सचेंज BSE :540762, NSE :TIINDIA
मार्किट कैप (Market Cap) ₹68,948 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹15,108 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹4,893 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
नेटवर्थ (Net Worth) ₹4,956 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
मालक Murugappa Group
वेबसाइट www.tiindia.com

 

CG Power and Industrial Solutions

सी जी पावर एंड इंडस्ट्रियल सोलूशन्स यह कंपनी मुरुगप्पा ग्रुप के list में तीसरे स्थान पर आती है। जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है, इस कंपनी को मुरुगप्पा ग्रुप ने 2020 में Avantha Group से अधिग्रहण(acquired) किया था।

यह भारत की एक प्रमुख इलेक्ट्रिसिटी उत्पादक कंपनी है। सी जी पावर एंड इंडस्ट्रियल सोलूशन्स बिजली उत्पादन से रिलेटेड उत्पादों का निर्माण, डिज़ाइन और पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन करती है।

(Company Profile)

नाम सी जी पावर एंड इंडस्ट्रियल (CG Power & Industrial)
शुरुवात की तारीख 1937
मुख्य लोग वेल्लयन सुब्बैयह( Chairman )
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE :500093, NSE :CGPOWER
मार्किट कैप (Market Cap) ₹70,714 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹6,658 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹4,218 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
नेटवर्थ (Net Worth) ₹1,791 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालक Murugappa Group
वेबसाइट www.cgglobal.com

 

Coromandel International

कोरोमंडल इंटरनेशनल देश की एक कृषि उत्पादक कंपनी है। जो खाद, कीटनाशक, बीज और बफसल सुरक्षा उत्पाद बनाती है। निर्माण के अलावा यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को यूनाइटेड स्टेट, यूरोप और कनाडा में एक्सपोर्ट भी करते है।

कोरोमंडल इंटरनेशनल Murugappa Group का एक हिस्सा है और साथ ही EID Parry की सहायक कंपनी भी है। EID की इस कंपनी में 62.82% की हिसेदारी है।

इस कंपनी की स्थापना 1960 में IMC और Chevron Companies & EID Parry द्वारा की गई थी।

(Company Profile)

नाम कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International)
शुरुवात की तारीख 1960
मुख्य लोग ए वेल्लायन ( Chairman )
मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना
स्टॉक एक्सचेंज BSE :506395, NSE :COROMANDEL
मार्किट कैप (Market Cap) ₹32,130 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹29,799 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹14,191करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
नेटवर्थ (Net Worth) ₹7,908 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालक Murugappa Group
वेबसाइट www.coromandel.biz

 

EID Parry

EID Parry Limited, जिसका पूरा नाम East India Distilleries Parry Limited है। यह कंपनी बहोत से क्षेत्रों में काम करती है, जिनमे चीनी उत्पादन, क्लोर-अल्कली, बायो-प्रोडक्ट्स, नारियल तेल, एथनॉल और पावर जनरेशन उत्पादन। ईआईडी पैरी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है।

(Company Profile)

नाम ईआईडी पैरी (EID Parry Limited)
शुरुवात की तारीख 1788
मुख्य लोग एम.एम. मुरुगप्पन ( Chairman )
मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु
स्टॉक एक्सचेंज BSE :500125, NSE :EIDPARRY
मार्किट कैप (Market Cap) ₹10,967 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹35,435 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹15,024 करोड़ ( वित्त वर्ष2020 )
नेटवर्थ (Net Worth) ₹9,539 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालक Murugappa Group
वेबसाइट www.eidparry.com

 

Carborundum Universal

Carborundum Universal यह मुरुगप्पा ग्रुप की पुरानी कंपनियों में से एक है। जिसकी शुरुवात 1954 में Universal Grinding, Carborundum, USA और Murugappa Group के साथ मिल कर हुई थी। इसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है। कार्बोरंडम यूनिवर्सल अपनी सहायक कंपनी के साथ मिलकर इंडिया और इंटरनेशनल लेवल पर ceramic और electrominerals का निर्माण और सेल करता है।

Carborundum Universal एक उत्पादक कंपनी है जो:  

  • चीनी मिट्टी के चीज़े
  • एल्युमीनियम ऑक्साइड अनाज
  • मशीन के उपकरण
  • पॉलीमर
  • गोंद (चिपकनेवाला पदार्थ)
  • इलेक्ट्रो खनिज

(Company Profile)

नाम कार्बोरंडम यूनिवर्सल ( Carborundum Universal Limited )
शुरुवात की तारीख 1954
मुख्य लोग श्रीधरन रंगाराजन (MD)
मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु
स्टॉक एक्सचेंज BSE :513375, NSE :CARBORUNIV
मार्किट कैप (Market Cap) ₹20,872 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹4,731 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹2,438 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
नेटवर्थ (Net Worth) ₹2,948 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
मालक Murugappa Group
वेबसाइट www.cumi-murugappa.com

 

Read Also:- Jubilant Bhartia Group Company List

FAQ

मुरुगप्पा समूह क्या करता है?

  • मुरुगप्पा समूह वैसे तोह बहोत से बिज़नेस करता है, इनके मुख्य बिज़नेस में शामिल है।
  • फाइनेंसियल एंड इन्वेस्टमेंट
  • साईकिल व स्टेइनलेस स्टील के निर्माण
  • इलेक्ट्रिसिटी उत्पादक : पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन
  • कृषि उत्पादक : खाद, कीटनाशक, बीज और बफसल सुरक्षा उत्पाद
  • चीनी उत्पादन, क्लोर-अल्कली, बायो-प्रोडक्ट्स, नारियल तेल, एथनॉल और पावर जनरेशन

मुरुगप्पा समूह का प्रमुख कौन है?

मुरुगप्पा समूह के प्रमुख अध्यक्ष है एम एम मुरुगप्पन।

कार्बोरंडम यूनिवर्सल क्या करता है?

यह कंपनी अपनी सहायक कंपनी के साथ मिलकर इंडिया और इंटरनेशनल लेवल पर ceramic और electrominerals का निर्माण और सेल करता है।

1 thought on “Murugappa Group Companies List |120 साल पुराने मुरुगप्पा ग्रुप के कितने कंपनिया है।”

Leave a Comment