Hero Group Companies list | चार भाइयों की एक सफल कंपनी।

Hero Group Companies list

Hero group company list, founder, net worth, companies profile, by market cap, team, by revenue, valuation, ceo, chairman, Hero group details In hindi.

Hero Group भारत की एक प्रमुख निजी कंपनी है जो वाहन उत्पादन में गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है। इस ग्रुप की स्थापना 1956 में 4 भाइयो ने मिल कर की इनमे ओमप्रकाश मुंजाल, सत्यानंद मुंजाल व्रजमोहनलाल मुंजाल और दयानंद मुंजाल ने की। शुरूवात में यह सिर्फ साइकिल के पार्ट्स बनाते थे। । Hero Group का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। यह ग्रुप Motorcycle manufacturing, Automotive watches, virtual retailing, financial services, Energy, technology, और commercial सेवाओं में भी मौजूद है । हीरो ग्रुप का मुख्य बिज़नेस मोटरसाईकिल निर्माण है, जिसका प्रमुख ब्रांड Hero MotorCorp है। इसके अलावा Hero Group companies list में Munjal Auto Industries, Munjal Showa, Shivam Autotech और Majestic Auto शामिल है।

Hero Group companies list

Hero MotoCorp

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड एक भारतीय प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो मोटरसाइकिल और स्कूटर का बनाती है। इस कंपनी की स्थापना 19 जनवरी 1984 को हुई। हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.

यह कंपनी कही प्रकार के बाइक्स और स्कूटर के निर्माण, सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन करती है। हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैनुफ़ैक्चर कंपनियों में से एक है।

हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल प्रोडक्ट लिस्ट

  • Hero HF 100 (100 CC)
  • Hero HF Deluxe (100 CC)
  • Hero Splendor (100 CC)
  • Hero Super Splendor (125 CC)
  • Hero Passion+ (110 CC)
  • Hero Glamour (125 CC)
  • Hero Xpulse (200 CC)
  • Hero Xtream (125 CC), (160CC), (200 CC)
  • Hero Maverick (440 CC)
  • Hero Karizma (210 CC)

हीरो स्कूटर लिस्ट में :

  • Pleasure+ (110 CC)
  • Destini Prime (110 CC)
  • Xoom

(Company Profile)

नाम हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (Hero MotoCorp)
शुरुवात की तारीख 19 जनवरी 1984
मुख्य लोग पवन मुंजाल ( Chairman )
मुख्यालय नई दिल्ली
स्टॉक एक्सचेंज BSE :500182, NSE :HEROMOTOCO
राजस्व (Revenue) ₹34,727 करोड ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹23,917 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
नेटवर्थ ₹2,799 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
मालक Hero Motors Company
वेबसाइट www.heromotocorp.com

 

Munjal Auto Industries Limited

मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो भारतीय बाजार में उत्कृष्ट प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है। यह ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के प्रोडक्शन में विशेषज्ञता रखती है, यह कंपनी automotive, renewable energy, aerospace, railway और अन्य इंजीनियरिंग क्षेत्रों जिसमे असेंबलियों का निर्माण करते है।

मुंजाल ऑटो इंडस्ट्री के ऑटोमोटिव  क्षेत्र  के कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स में टू व्हीलर और फोर व्हीलर के Exhaust muffler, rims, fuel tank, और ऑटोमोटिव BIW पार्ट्स शामिल है।

 

(Company Profile)

नाम मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Munjal Auto Industries)
शुरुवात की तारीख 1985
मुख्य लोग सुधीर मुंजाल ( MD )
मुख्यालय गुरुग्राम, हरयाणा
स्टॉक एक्सचेंज BSE :520059 , NSE :MUNJALAU
राजस्व (Revenue) ₹1,997 करोड ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹778 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
नेटवर्थ ₹394 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालक Hero Group
वेबसाइट www.munjalauto.com

 

Munjal Showa Limited

मुंजाल शोवा लिमिटेड की शुरुवात 1985 में जापान के शोवा कारपोरेशन के साथ technology और financial संबंध से हुई थी। यह कंपनी ऑटोमोटिव सस्पेंशन और ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स के प्रोडक्शन में विशेषज्ञता रखती है। मुंजाल शोवा लिमिटेड, शोवा कॉर्पोरेशन के जॉइंट व्यापर मिलकर टू व्हीलर और फोर व्हीलर व्हीकल के लिए shock absorber, struts design,और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स का निर्माण करती है।

(Company Profile)

नाम मुंजाल शोवा लिमिटेड (Munjal Showa Limited)
शुरुवात की तारीख 1985
मुख्य लोग योगेश मुंजाल (Chairman )
मुख्यालय गुरुग्राम, हरयाणा
स्टॉक एक्सचेंज BSE :520043 , NSE :MUNJALSHOW
राजस्व (Revenue) ₹1,260 करोड ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹810 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
नेटवर्थ ₹303 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालक Hero Group
वेबसाइट www.munjalshowa.net

 

Shivam Autotech

शिवम ऑटोटेक लिमिटेड इसे पहेले मुंजाल ऑटो कंपोनेंट्स के नाम जाना जाता था। इस कंपनी को सितम्बर 1999 में Hero ग्रुप की एक प्रमुख शाखा के रूप में शुरू किया गया था, जिसका मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में स्थापित है। यह कंपनी ऑटो सेक्टरों के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट का उत्पादन करती है जिनमे  transmission gear, electrical parts, shaft, steering parts शम्मिल है।

(Company Profile)

नाम शिवम ऑटोटेक लिमिटेड ( Shivam Autotech )
शुरुवात की तारीख 1999
मुख्य लोग सुनील कांत मुंजाल ( Chairman )
मुख्यालय गुरुग्राम, हरयाणा
स्टॉक एक्सचेंज BSE :532776 , NSE :SHIVAMAUTO
राजस्व (Revenue) ₹470 करोड ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹656 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
नेटवर्थ ₹120 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालक Hero Group
वेबसाइट www.shivamautotech.com

 

Read Also:-

Murugappa Group Companies list

Jubilant Bhartia Group Company list

FAQ

हीरो कंपनी क्या क्या बनाती है?
हीरो कंपनी बहोत से सेक्टर में काम करती है जिनमे Motorcycle manufacturing, Automotive watches, virtual retailing, financial services, Energy, technology, और commercial जैसी सर्विसेस शामिल है।

हीरो कंपनी कौन से देश की?
हीरो कंपनी एक भारतीय कंपनी है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है।

मुंजाल ऑटो क्या करती है?
मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो भारतीय बाजार में उत्कृष्ट प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है। यह ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के प्रोडक्शन में विशेषज्ञता रखती है, यह कंपनी automotive, renewable energy, aerospace, railway और अन्य इंजीनियरिंग क्षेत्रों जिसमे असेंबलियों का निर्माण करते है।

मुंजाल शोवा क्या करती है?
मुंजाल शोवा यह कंपनी टू व्हीलर और फोर व्हीलर व्हीकल के लिए shock absorber, struts design,और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स का निर्माण करती है।

2 thoughts on “Hero Group Companies list | चार भाइयों की एक सफल कंपनी।”

Leave a Comment