Vedanta Group Companies List | वेदांता समूह के टॉप 5 कंपनी लिस्ट।

Vedanta Group Companies list

Vedanta group company list, founder, net worth, companies profile, by market cap, team, by revenue, valuation, CEO, Chairman, Vedanta group details In hindi.

वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) जो भारत की सबसे बड़ी खनन और अलौहा धातु कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। इस ग्रुप की शुरुवात 1976 में डी.पि.अग्रवाल ने की। वेदांता ग्रुप भारत, ऑस्ट्रेलिया और ज़ाम्बिया में खनन(mining) का काम, और तीनो देशो में तेल और गैस का संचालन करता है। आज इस आर्टिकल में हम Vedanta Group Companies list के बारे में डिटेल्स में देखेंगे।

Vedanta Group Companies List

Vedanta Limited

वेदांता लिमिटेड देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक काला सीसा खननकर्ता (मिनेर) है। यह कंपनी भारत और अन्य देशो में विभित्रो उपक्षेत्रों में अपना कारोबार करता है। वेदांता लिमिटेड के परिचालन तेल और गैस  में केयर्न की संपत्ति शामिल है। और यह कंपनी vedanta group companies list में नंबर 1 पर आती है।

वेदांता लिमिटेड के कुछ मुख्य व्यवसाय क्षेत्रों में शामिल है:

  • खनिज  : वेदांता लिमिटेड खनिज में काम करता है, जैसे की जिंक, तांबा, एल्युमीनियम, सोना और सिल्वर।
  • धातु      : इसके तहत, वेदांता धातु उत्पादन और प्रोसेसिंग में शामिल है।
  • ऊर्जा    : वेदांता ग्रुप ऊर्जा सेक्टर में भी काम करता है, जिसमे पेट्रोलियम, कोयला, नेचुरल गैस और इलेक्ट्रिसिटी शामिल है।

 

(Company Profile)

नाम वेदांता लिमिटेड ( Vedanta Limited )
शुरुवात की तारीख 1979
मुख्य लोग अनिल अग्रवाल ( Chairman ), सुनील दुग्गल (CEO)
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE :500295, NSE :VEDL
मार्किट कैप (Market Cap) ₹1,06,163 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹150,159 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹196,356 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
नेटवर्थ (Net Worth) ₹49,427 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालक Vedanta Resources
वेबसाइट www.vedantalimited.com

 

Hindustan Zinc Limited

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड यह एक भारतीय एकीकृत खनन और संसाधन जिंक के उत्पादक है। जिंक के संचालन में सीसा-जस्ता(lead-zinc)खदानें, एक  रॉक फॉस्फेट खदान, चार हाइड्रोमेटलर्जिकल जिंक स्मेल्टर, दो सीसा स्मेल्टर, एक पायरो मेटलर्जीकल सीसा-जस्ता स्मेल्टर के साथ उतर पश्चिम भारत में sulfuric एसिड और Captive पावर प्लांट शामिल है। हिंदुस्तान ज़िंक वेदांता लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जिसका मुख्यालय उदयपुर, राजस्थान में स्थित है।

(Company Profile)

नाम हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ( Hindustan Zinc )
शुरुवात की तारीख 1966
मुख्य लोग प्रिया अग्रवाल (Chairman) , अरूण मिश्रा (CEO)
मुख्यालय उदयपुर, राजस्थान
स्टॉक एक्सचेंज BSE :500188 , NSE :HINDZINC
मार्किट कैप (Market Cap) ₹1,30,520 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹35,477 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹44,670 करोड़ ( वित्त वर्ष2022 )
नेटवर्थ (Net Worth) ₹12,932 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
मालक Vedanta Limited
वेबसाइट www.hzlindia.com

 

Electrosteel Casting Limited

इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है, जो मेटल निर्माण सेक्टर में काम करती है। यह कंपनी लिड और  डाक्टाइल ऑयरन पाइप्स का निर्माण करती है, जो वाटर, गैस, और अन्य tube इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल किये जाते है.

(Company Profile)

नाम इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड( Electrosteel Castings )
शुरुवात की तारीख 1955
मुख्य लोग प्रदीप कुमार खैतान (Chairman), उमंग केजरीवाल (MD)
मुख्यालय कोलकाता, वेस्ट बंगाल
स्टॉक एक्सचेंज BSE :500128 , NSE :ELECTCAST
मार्किट कैप (Market Cap) ₹9,698 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹7,360 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹8,623 करोड़ ( वित्त वर्ष2022 )
नेटवर्थ (Net Worth) ₹4,384 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालक Vedanta Limited
वेबसाइट www.electrosteel.com

 

Sterlite Technologies Limited

Sterlite Technologies एक भारतीय कंपनी है जो टेलिकॉम, डेटा ट्रांसमिशन, नेटवर्किंग सेगमेंट में काम करती है। Sterlite Technologies का मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है।

इसका मुख्य कारोबार डेटा ट्रांसमिशन और नेटवर्किंग सॉल्यूशंस के डेवलपमेंट, निर्माण और डिलीवर में है।

यह कंपनी बहोत से सर्विसेस देती है जिनमे :

  • Access Networks
  • Passive Infrastructure
  • Optical fiber Infrastructure
  • FTTH
  • Wi-fi
  • Optics & MPLS core network
  • Enterprise services
  • Telecom software
  • Fixed broadband

(Company Profile)

नाम स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज ( Sterlite Technologies Limited )
शुरुवात की तारीख 1988
मुख्य लोग अनिल अग्रवाल (MD)
मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE :532374 , NSE :STLTECH
मार्किट कैप (Market Cap) ₹5,376 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹6,966 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹7,628 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
नेटवर्थ (Net Worth) ₹2,095 करोड़ ( वित्त वर्ष2023 )
मालक Vedanta Limited
वेबसाइट www.stl.tech

 

Vedanta Zinc International

वेदांता जिंक इंटरनेशनल (VZI)यह कंपनी South Africa और Namibia में स्थीत है, जो जिंक के सम्पत्ति का एक समूह है। जिसकी ओनरशिप दुनिया की छठी सबसे बड़ी विविध संसाधन कंपनी, वेदांता लिमिटेड के पास है।

वेदांता लिमिटेड ने कुछ दिन पहेले ही अपने VZI कंपनी के प्रोजेक्ट Gamsbug Open और concentrator प्रोजेक्ट में 5 बिलियन का निवेश किया है, जो अब पूरी तरह से चालू है फरवरी 20019 को राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा द्वारा इसका उद्धघाटन किया गया था।

इस कंपनी दद्देश्य है एक वर्ल्ड क्लास रीजनल जिंक कॉम्प्लेक्स बनाना है, जिसमे ब्लैक माउंटेन माइनिंग और scorpion जिंक खनन और रीफाइनिंग ऑपरेशन शामिल हो।

 

Read Also :

Hero Group Companies List

FAQ

वेदांता क्या काम करती है?

वेदांता कंपनी में Metals, minerals के साथ साथ इनमे Zinc, silver, lead, aluminium, chromium और Copper nickel, Oil & Gas के साथ Steel, Power, Coal, और Renewable Energy .

स्टरलाइट कंपनी क्या करती है?

स्टरलाइट कंपनी यह टेलिकॉम, डेटा ट्रांसमिशन, नेटवर्किंग सेगमेंट में काम करती है। इसका मुख्य कारोबार डेटा ट्रांसमिशन और नेटवर्किंग सॉल्यूशंस के डेवलपमेंट, निर्माण और डिलीवर में है।

इलेक्ट्रो स्टील का मालिक कौन है?

इलेक्ट्रो स्टील के मालिक अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) है।

हिंदुस्तान जिंक कंपनी क्या काम करती है?

हिंदुस्तान जिंक कंपनी का मुख्य कारोबार जिंक का है। इसके साथ साथ यह जिंक के संचालन में सीसा-जस्ता(lead-zinc)खदानें, एक  रॉक फॉस्फेट खदान, चार हाइड्रोमेटलर्जिकल जिंक स्मेल्टर, दो सीसा स्मेल्टर, एक पायरो मेटलर्जीकल सीसा-जस्ता स्मेल्टर के साथ उतर पश्चिम भारत में sulfuric एसिड और Captive इनके काम में शामिल है।

2 thoughts on “Vedanta Group Companies List | वेदांता समूह के टॉप 5 कंपनी लिस्ट।”

Leave a Comment