TVS Group of Companies list |भारत में कितनी टीवीएस कंपनियां हैं?

TVS Group of Companies list

TVS Company Details in hindi, founder, net worth, profile, by market cap, team, by revenue, valuation, ceo,TVS Group Subsidiaries List, details In hindi.

टीविएस ग्रुप की शुरुवात सन 1911 में टी.वी. सुंदरम अयंगर एंड संस के नाम से हुई। इनका पहेला बिज़नेस साउथ इंडिया में बस सर्विस से शुरू हुआ, यह बस मदुरई से देव कुटाई के लगभग 80 किलोमीटर की रोड पर चलाई गई। टीवीएस ग्रुप एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है। इनका मुख्यालय Madurai और अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय चेन्नई में है।

टीवीएस ग्रुप की 50 से ज्यादा सहायक कंपनियां है। इनमे TVS motor, TVS Supply Chain Solution और Sundaram Clayton शामिल है। इस आर्टिकल में हम आज TVS Group of companies list के बारे में देखेंगे।

tvs group of companies list

टीवीएस मोटर (TVS Motor company details in hindi)

टीवीएस मोटर इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर है।  TVS मोटर वोह पहेली कंपनी है जिसने anti-lock braking system के साथ अपनी बाइक को इंडिया की सड़कों पर उतारा था।  और उनकी बाइक Apache RTR सीरीज ने स्पीड और परफॉर्मेंस का एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है, शुरुआती दिनों में UK की Creton और Japan की Suzuki के साथ मिलकर इसने अपनी टेक्नोलॉजी को मजबूत किया था।

टीवीएस ने 1962 में Clayton जो USA की एक कंपनी है, इनके साथ मिलकर ब्रिक्स एग्जास्ट और कंप्रेसर जैसे आटोमोटिव पार्ट्स बनाना शुरू किया।1978 तक Sundaram-Clayton के नाम से पार्ट्स बनाते रहे लेकिन सही मायने में टीवीएस के अच्छे दिनों की शुरुआत हुई 1980 में जब सुंदरम प्ले Hosur Plant, Tamilnadu प्लांट से इंडिया की पहली 2 सीटर मोपेड TVS 50 को लांच किया, इस से पहेले मार्केट में सिर्फ Kinetic की सिंगल सीटर Luna ही मौजूद थी।

TVS 50 को मार्किट में छोटे बिज़नेस मैन और वेंडर्स ने खूब पसंद किया क्योकि सस्ता होने के साथ साथ यह व्हीकल सामान लेजाने के लिए इसमें ज्यादा जगह थी। इसकी अछि सेल को देखते हुए इसका upgrated version लांच किया गया जो TVS xl 100 था।

साल 1982 TVS ने SUZUKI के साथ ज्वाइंट वेंचर में ISML की शुरुआत की और इंडिया की पहली 100CC 2 स्ट्रोक बाइक सुजुकी AX100 को मार्केट में उतार दिया।

TVS मोटर ने 1998 इंडिया की पहली Catalytic Converter मोटरसाइकिल TVS Slogan और फर्स्ट 5 speed मोटरसाइकिल TVS Shaolin को लांच किया गया इन बाइक्स को भी लोगों ने खूब पसंद किया है।

2001 Suzuki से अलग होकर कंपनी का नाम टीवीएस मोटर करने के बाद अपने दम पर फर्स्ट बाइक TVS Victor को लांच किया, गया जो एक 100CC   बाइक थी। और उसके बाद 150 सीसी सेगमेंट में TVS Fiero को मार्केट में उतारा गया।

(Company Profile)

नाम टीविएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company Limited)
शुरुवात की तारीख 1978
मुख्य लोग वेणु श्रीनिवासन (Chairman) , सुदर्शन वेणु (MD)
मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 532343 , NSE : TVSMOTOR
मार्किट कैप (Market Cap) ₹1,07,734 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹32,112 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset ) ₹13,992 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ ₹5,910 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालिक Sundaram-Clayton Limited
वेबसाइट www.tvsmotor.com

 

सहायक कंपनियां & जॉइंट वेंचर (TVS Motor Subsidiaries & Joint Ventures Companies List)

  • Norton Motorcycle Company
  • TVS Motor Company Indonesia
  • TVS Housing Limited
  • TVS Motor Services Limited
  • TVS Motor Co. (Europe) B.V.
  • Sundaram Auto Components Ltd.
  • TVS Motor (Singapore) Pte. Limited

 

सुंदरम क्लेटन लिमिटेड(TVS Sundaram Clayton limited in hindi)

सुंदरम क्लेटन लिमिटेड की शुरुवात टी.एस. श्रीनिवासन ने सन 1962 में की। यह कंपनी एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स कंपनी है। इस कंपनी में Die casting जो commercial व्हीकल और टू व्हीलर व्हीकल के लिए ऐलुमिनियम प्रेशर डाई कास्टिंग तैयार होता है। इसके साथ ही इनके प्रोडक्ट लिस्ट में Gear housing, clutch housing, filter heads, air connectors, lube oil cover, turbo charger, compressor cover, crank case और भी बहोत से प्रोडक्ट शामिल है।

(Company Profile)

नाम सुंदरम क्लेटन ( Sundaram-Clayton Ltd )
शुरुवात की तारीख 1962
मुख्य लोग आर.गोपालन (Chairman) , लक्ष्मी वेणु (MD)
मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 544066 , NSE : SUNCLAY
मार्किट कैप (Market Cap) ₹2,695 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹2,063 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ (Net Worth) ₹774 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालिक TVS Group
वेबसाइट www.sundaram-clayton.com

 

सहायक कंपनियां & जॉइंट वेंचर (Sundaram Clayton Subsidiaries & Joint Ventures Companies List)

  • TVS Motor Company
  • Sundaram Holding USA Inc.
  • Whirlpool Washing Machines Ltd
  • TVS Emerald
  • Auto (India) Engineering Ltd.
  • Sundaram-clayton (USA) Limited

 

टीविएस इलेक्ट्रॉनिक्स (TVS Electronics details in hindi)

टीविएस इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना 1986 में हुई, यह एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है। जिसका मुख्यालय चेन्नई में है। इस कंपनी मे IT सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट को बनाया जाता है। जिनमे Keyboards, mouse, mobiles, set top box point और dot matrix printers। टीविएस इलेक्ट्रॉनिक्स यह TVS Group का एक हिस्सा है।

(Company Profile)

नाम टीविएस इलेक्ट्रॉनिक्स (TVS Electronics)
शुरुवात की तारीख 1986
मुख्य लोग गोपाल श्रीनिवासन (Chairman) , श्रीललिता गोपाल (MD)
मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 532513 , NSE : TVSELECT
मार्किट कैप (Market Cap) ₹519 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹355 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹221 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ (Net Worth) ₹102 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालिक TVS Group
वेबसाइट www.tvs-e.in

 

सहायक कंपनियां & जॉइंट वेंचर (TVS Electronics Subsidiaries & Joint Ventures Companies List)

  • V. Sundaram Iyengar & Sons Private Ltd.
  • Sundaram Industries Private Ltd.
  • Southern Roadways Private Ltd

 

टीविएस एमराल्ड(TVS Emerald details in hindi)

TVS Emerald जोकि एक भारतीय रियल स्टेट कंपनी है, जिसका मुख्यालय चेन्नई में है। इस कंपनी की शुरुवात 2012 में TVS group की एक रियाल स्टेट ब्रांच के रूप में हुई। इस कंपनी ने अपना पहेला प्रोजेक्ट वक्त से पहेले कम्पलिट किया था जिसका नाम TVS Emerald Green Hills है। और इसी प्रोजेक्ट के साथ इस कंपनी ने रियल स्टेट में अपना प्रवेश किया।

 

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions details in hindi)

टीविएस सप्लाई चेन सॉलूशंस यह एक भारतीय मल्टीनेशनल ट्रांसपोर्टेशन, वेयरहाउसिंग और लोजिस्टिक्स जैसी सर्विस देने वाली कंपनी है। जो टीविएस ग्रुप कंपनी का एक हिस्सा है। यह कंपनी इंडिया, यूरोप और अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, में ऑटोमोटिव, सामान को पहोचाना, रक्षा और सप्लाई चेन जैसी सेवा प्रदान करता है।

(Company Profile)

नाम टीविएस सप्लाई चेन सॉलूशंस (TVS Supply Chain Solutions)
शुरुवात की तारीख 1995
मुख्य लोग रामचन्द्रन दिनेश (MD)
मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 543965 , NSE : TVSSCS
मार्किट कैप (Market Cap) ₹7,235 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹10,311 करोड (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹60,866 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ (Net Worth) ₹760 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालिक TVS Group
वेबसाइट www.tvsscs.com

 

सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड (Sundaram Fasteners Limited details in hindi)

सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड एक भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी है, यह कंपनी बोल्ट और नट, पानी और तेल पंप, सिंटर उत्पाद, ठंडे निकाले गए घटक गर्म जाली वाले हिस्से रेडिएटर कैप और बहोत से पार्ट्स का निर्माण और बिक्री में लगी है। सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड की स्थापना 1962 में की गई थी, जिसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है।

सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड उत्पादन / प्रोडक्टलिस्ट में शामिल है :

  • हाई टेंसिल फास्टनर्स (high-tensile fasteners)
  • पाउडर मेटाल्लुरगी (powder metallurgy)
  • कोल्ड कैप्स (Cold Extruded Parts)
  • हॉट फॉर्गेड पार्ट्स (Hot Forged Parts)
  • पॉवरट्रेन कंपोनेंट्स (Powertrain Components)
  • पम्पस एंड अस्सेम्ब्ली (Pumps & Assemblie)
  • रेडियेटर कैप्स (Radiator Caps)
  • पाउडर मेटाल्लुरगी (Powder Metallurgy)

( Company Profile )

नाम सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड
शुरुवात की तारीख 1962
मुख्य लोग आरती कृष्णा (MD)
मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु
स्टॉक एक्सचेंज BSE : 500403 , NSE : SUNDRMFAST
मार्किट कैप (Market Cap) ₹21,680 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹5,708 करोड (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹4,059 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ (Net Worth) ₹3,034 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालिक TVS Group
वेबसाइट www.sundram.com

 

 

टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड(TVS Srichakra Limited details in hindi)

टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड यह कंपनी टीवीएस ग्रुप की एक सहायक कंपनी है. जिसकी स्थापना 1982 में की गयी थी। जो भारत में टायर बनाने का काम करती है। यह कंपनी टू व्हीलर और थ्री व्हीलर व्हीकल के लिए टायर बनती है. इसके अलावा यह ट्यूब, स्किड स्टीयर निर्माण टायर, औद्योगिक ट्रक टायर, हलके वजन वाले ट्रक टायर और कृषि टायर बनाती है।

टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड के प्रोडक्ट 85 देशो में उपलब्ध है, इस कंपनी के दो विनिर्माण (Manufacturing) यूनिट है जो तमिलनाडु और उत्तराखंड में  स्थित है।

 

टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड उत्पादन / प्रोडक्ट लिस्ट :

  • टू व्हीलर, थ्री व्हीलर व्हीकल टायर (Two & three wheeler tyres)
  • इलाके के वाहन के टायर (Terrain vehicle tyres)
  • स्किड-स्टीयर निर्माण टायर (Skid-steer construction tyres)
  • औद्योगिक वायवीय टायर (Industrial pneumatic tyres)
  • हेवी ड्यूटी अर्थमूवर टायर (Heavy duty earthmover tyres)
  • खेती के उपकरण के लिए टायर (farm and implement tyres)

( Company Profile )

नाम टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड
शुरुवात की तारीख 1982
मुख्य लोग श्री आर नरेश (MD)
मुख्यालय मदुरई, तमिलनाडु
स्टॉक एक्सचेंज BSE :509243, NSE :TVSSRICHAK
मार्किट कैप (Market Cap) ₹3,106 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹2,994 करोड (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹2,409 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ (Net Worth) ₹1,034 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालिक TVS Group
वेबसाइट www.tvseurogrip.com

 

 

सुंदरम ब्रेक लाइनिंग्स लिमिटेड(Sundaram Brake Linings details in hindi)

सुंदरम ब्रेक लाइनिंग्स लिमिटेड को 1974 में स्थापित किया गया था, यह एक भारतीय स्वामित्व वाली कंपनी है जो ऑटोमोटिव और गैर ऑटोमोटिव,  रेलवे और इंडस्ट्रियल मटेरियल्स का निर्माण करती है। यह कंपनी बड़े पैमाने पर Brake Linings, Brake Pads, Clutch Facings, का निर्माण करती है जिनका इस्तेमाल कमर्शियल व्हीकल्स, पैसेंजर कारो, ट्रैक्टर, टू व्हीलर और रेलवे में किया जाता है।

सुंदरम ब्रेक लाइनिंग्स लिमिटेड के 5 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स है जो तमिलनाडु में स्थित है, जिसमें शामिल है Padi Plant, TSK Plant 1, TSK Plant 2, TSK Plant4, और TSK Plant 5 .

( Company Profile )

नाम सुंदरम ब्रेक लाइनिंग्स लिमिटेड
शुरुवात की तारीख 1974
मुख्य लोग कृष्णा महेश (MD)
मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु
स्टॉक एक्सचेंज BSE :590072, NSE :SUNDRMBRAK
मार्किट कैप (Market Cap) ₹256 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹358 करोड (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹206.06 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ (Net Worth) ₹85.41 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालिक TVS Group
वेबसाइट www.tvsbrakelinings.com

 

 

व्हील्स इंडिया लिमिटेड(Wheels India Limited details in hindi)

व्हील्स इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1960 में हुई, यह कंपनी स्टील, एलुमिनियम और वायर व्हील्स के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट में शामिल बस और ट्रक के लिए चेसिस, सस्पेंशन उत्पाद, हाइड्रोलिक सिलेंडर, कस्टम-फेब्रिकेशन असेंबली और पवन टरबाइन के लिए स्टील के कंपोनेंट्स का उत्पादन करती है।

( Company Profile )

नाम व्हील्स इंडिया लिमिटेड
शुरुवात की तारीख 1960
मुख्य लोग श्रीवत्स राम (MD)
मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु
स्टॉक एक्सचेंज BSE :590073, NSE :WHEELS
मार्किट कैप (Market Cap) ₹1,408 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹4,672 करोड (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹2,767 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ (Net Worth) ₹777 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालिक TVS Group
वेबसाइट www.wheelsindia.com

 

 

TVS Group of Companies list 

टीविएस ग्रुप की 9 सूचीबद्ध सहायक कंपनी (TVS Group’s 9 listed Subsidiaries)

  • Sundaram Fasteners
  • TVS Srichakra
  • India Nippon Electricals
  • Sundaram Brake Linings
  • TVS Motor Company
  • TVS Real Estate
  • Wheels India
  • India Motor Parts & Accessories
  • TVS Electronic

टीविएस ग्रुप की गैर सूचीबद्ध सहायक कंपनी (Unlisted subsidiary of TVS Group)

  • TVS Next
  • Axles India
  • TVS Supply Chain Solutions
  • Sundaram Textiles
  • Brakes India
  • Sundaram Dynacast
  • Turbo Energy
  • TVS Investments
  • TVS Tread
  • Sun Tyre & Wheel System
  • Lucas TVS
  • TVS Automobile Solution
  • TVS Industrial & Logistics Parks
  • Delphi TVS

Read Also:-

Hinduja Group Company List 

Suzlon Company Details

 

FAQ

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस क्या करती है?

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस जोकि एक लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्टेशन और वेयरहाउसिंग जैसी सर्विसेज देने वाली एक supply Chain Solutions कंपनी है।

भारत में कितनी टीवीएस कंपनियां हैं?

भारत में टीवीएस ग्रुप के 50 से भी ज्यादा कंपनी है, इनमे TVS Group of companies के कुछ मुख्य कंपनी list में है :

  • TVS Motor
  • TVS Electronics
  • TVS Emerald
  • TVS Sundaram Clayton limited

1 thought on “TVS Group of Companies list |भारत में कितनी टीवीएस कंपनियां हैं?”

Leave a Comment