Vakrangee Company Details in Hindi |वक्रांगी लिमिटेड

Vakrangee Company Details in Hindi

Vakrangee Company Details in Hindi,वक्रांगी लिमिटेड

वक्रांगी लिमिटेड एक भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसकी स्थापना 28 मई 1990 को हुई, इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। Vakrangee Limited भारत में बहोत सी सर्विसेस प्रदान करती है जिनमे बैंकिंग, ई-कॉमर्स, ई-गवर्नरस और लॉजिस्टिक सर्विसेस शामिल है। यह कंपनी Voter Id, Adhar Card के लिए Software और उपकरण के मुख्य प्रोवाइडर है। आज के इस पोस्ट में हम Vakrangee Company Details in Hindi के बारे में बात करेंगे।

 

Vakrangee Company Profile

नाम वक्रांगी लिमिटेड ( Vakrangee Limited )
शुरुवात की तारीख 28 मई 1990
मुख्य लोग दिनेश नंदवाना (MD & CEO)
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज BSE :511431, NSE : VAKRANGEE
मार्किट कैप (Market Cap) ₹2,542 करोड़
राजस्व (Revenue) ₹199 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
कुल संपत्ति (Total Asset) ₹245 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
नेटवर्थ (Net Worth) ₹124 करोड़ (वित्त वर्ष2023)
मालक दिनेश नंदवाना
वेबसाइट www.vakrangee.in

 

कंपनी के बारे में (Vakrangee Company History Details in Hindi)

वक्रांगी लिमिटेड शुरवात चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) Dinesh Nandwana ने 1990 में Marol Naka, मुंबई से की। कंपनी ने अपना संचालन एक Technology Consultant के रूप में शुरू किया था, फिर धीरे धीरे कंपनी ने अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाते हुई, इसे 1993 में Voter Id card बनाने का काम मिला और 2010 में इसे Aadhar Card बनाने के लिए एक फ्रेंचाइजी मिली।

जुलाई 2017 में “Forbes India” ने वक्रांगी लिमिटेड को अपने “Super50” कंपनी लिस्ट में शामिल किया था, क्यों के इस कंपनी के  Market Capitalization 240 बिलियन से ज्यादा हो चूका था।

वक्रांगी क्या करता है?

वक्रांगी लिमिटेड भारत के 16 राज्य में 37,000 से जयादा अपने Franchisee network केंद्रों को ऑपरेट करता है। जिसे “वक्रांगी केंद्र” के नाम से जाना जाता है। वक्रांगी केंद्र मतदाता पहचान पत्र, आधार पंजीकरण और White Label ATM जो कही तरह के बैंको द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ATM मशीन द्वारा बैंकिंग सर्विसेस प्रदान करता है।

 

Vakrangee Kholne ke liye Konsa Document Chahiye Details in hindi

वक्रांगी केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहेले यह जान लेना जरुरी है के इसे खोलने के लिए क्या Eligibility और कौन कौन सा Documents चाहिए होता है।

  • आवेदक को उस क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है
  • आवेदक के पास पुलिस सत्यापन (Police Verification), चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) होना जरुरी है
  • क्रेडिट कार्ड या वित्तीय इतिहास न होने की स्थिति में सिबिल स्कोर न्यूनतम 650+ होना चाहिए
  • 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • GST और MSME प्रमाणन जरूरी है
  • आवेदक को IIBF से बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए
  • व्यक्तिगत पहचान दस्तावेज़ (Aadhar Card, Driving License, Voter Id, Passbook)
  • वित्तीय प्रमाण (Pan Card, Bank Account Details, Cancel Check)
  • स्वामित्व (Ownership) वाले परिसर का दस्तावेज़ (Registry, Conveyance deed)
  • किराए के परिसर का दस्तावेज़ (Rental, Lease Agreement)
  • न्यूनतम योग्यता 12वीं पास
  • आवेदक को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए

 

वक्रांगी सेवाएँ (Vakrangee Services)

  • प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना
  • नेशनल पेंशन सिस्टम
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना
  • पासपोर्ट बनाने का काम
  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना
  • प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना
  • Tax और Cess कलेक्शन
  • आधार कार्ड नया बनाना या करेक्शन करना
  • वोटर आईडी कार्ड
  • NREGA जॉब कार्ड
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • मृत्यु प्रमाणपत्र
  • अधिवास और भूमि रिकॉर्ड प्रमाण पत्र
  • इन्शुरन्स सर्विसेस
  • RD और FD अकाउंट खोल सकते है
  • मोबाइल व DTH रिचार्ज
  • टिकट बुकिंग
  • होम लोन सर्विसेस
  • होम लोन सर्विसेस
  • हेल्थ सर्विसेस
  • मनी ट्रांसफर
  • ऑनलाइन डीमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग

 

वक्रांगी सहायक कंपनी (Vakrangee Subsidiaries Company)

  • वीएल ई-गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस लिमिटेड
  • वक्रांगी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
  • वक्रांज ई-सॉल्यूशंस
  • वक्रांगी फिनसर्व लिमिटेड
  • ई-डॉक विज़न इन्फोटेक प्रा. लिमिटेड
  • वक्रांगी आईटी सॉल्यूशंस लिमिटेड
  • वक्रांगी डिजिटल वेंचर्स लिमिटेड
  • वक्रांगी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

 

Read Also:-JBM Group Companies List

FAQ

वक्रांगी लिमिटेड किसकी कंपनी है?

वक्रांगी लिमिटेड दिनेश नंदवाना की कंपनी है जिसे 1990 में मुंबई महाराष्ट्र से शुरू किया गया था।

वक्रांगी स्टॉक का भविष्य क्या है?

वक्रांगी स्टॉक का भविष्य आने वाले दिनों में काफी अच्छा हो सकता है। क्यों के कंपनी के फ्रैंचाइज़ी नेटवर्क देश में काफी तेज़ी से बढ़ रहे है और इनकी डिजिटल सर्विसेस से ग्राहकों को काफी फायदा मिल रहा है।

 

Leave a Comment